कोरबा: जिले के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी पर शिक्षा विभाग ने सतीश कुमार पांडे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साल 2018-19 के बीच सतीश पांडे ने एसएलए (स्टेट लेवल असेसमेंट) परीक्षा में बड़ा घोटाला किया था. सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए अपने चाहतों से प्रश्न पत्रों की छपाई कराई थी, जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा था. पिछले कई दिनों से इस घोटाले की लगातार जांच चल रही थी. 2 साल बाद डीईओ पांडे को जांच कमेटी ने दोषी पाया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है. पांडे से 7 लाख 38 हजार रुपए की वसूली के साथ ही दो वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय सरकार ने लिया है.
विवादों से भरा रहा है सतीश पांडे का कार्यकाल:कोरबा के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे का कार्यकाल विवादों से घिरा ही रहा. छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा विभाग ने एसएलए परीक्षा मामले में जांच के आदेश दिए थे. संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव की टीम ने मामले की जांच की है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि डीईओ पांडे को साल 2018-19 में प्रश्न पत्रों की छपाई के लिए 87 लाख 41 हजार 532 रुपए और साल 2019-20 में 76 लाख 14 हजार 816 रुपए सरकार की ओर से मिले थे. इसमें साल 2018-19 में कक्षा पहली से आठवीं तक के एसएलए परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका की प्रिंटिंग पर सिर्फ 52 लाख 51 हजार 777 रुपए का काम किया गया था.
एक साल बाद किया गया भुगतान:इस कार्य का भुगतान साल 2019-20 में एक साल बाद किया गया. प्रश्न पत्रों की छपाई करने वाले प्रिंटर को 1 लाख 42 हजार 943 रुपए अधिक भुगतान किया गया था. सरकारी पैसों के खर्च के लिए बनाए गए शासन के नियमों का पांडे ने उल्लंघन किया. इतना ही नहीं क्रय समिति के अफसरों को भी अंधेरे में रखा गया था. साल 2018-19 और साल 2019-20 में कक्षा एक से 7वीं तक के बच्चों की परीक्षा होनी थी, जिसके लिए सरकार द्वारा प्रेषित प्रश्न पत्रों की छपाई करानी थी. पांडे ने राज्य सरकार से प्रश्न पत्र मिलने के पहले ही इसकी छपाई करा ली. इसके बाद जब एससीईआरटी से प्रश्नपत्र मिले, तब नए सिरे से एक बार फिर छपाई कराई गई.