छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा आत्मानंद स्कूल के बच्चे पहली बार देंगे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा - सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

Korba Atmanand School: पहली बार आत्मानंद स्कूल के बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देंगे. कोरबा से कुल 310 स्टूडेंट्स इस बार सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम में बैठेंगे

Atmanand School Student will first time give CBSE board exam
कोरबा आत्मानंद स्कूल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 11:10 PM IST

कोरबा:स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चे इस साल पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देंगे. जिले में इन बच्चों की संख्या 310 है. ये सभी बच्चे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. स्कूलों के खुलने के बाद इन्हें उत्कृष्ट इंग्लिश मध्यम स्कूल की संज्ञा दी गई थी. नए स्कूलों को तत्काल सीबीएसई बोर्ड की मान्यता नहीं मिल पाती है, इसके लिए कई तरह की प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है. जिसके कारण अब तक यहां के स्टूडेंट सीजी बोर्ड की परीक्षा ही दे रहे थे. लेकिन इस साल ऐसा पहली बार होगा, जब सभी बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे.

310 स्टूडेंट्स देंगे पहली बार परीक्षा :कोरबा के पंप हाउस, पाली और हरदीबाजार को साल 2022 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्धता मिली थी. इसी के साथ इन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड में लागू कक्षा पहली से 9वीं और 11वीं की पढ़ाई की जा रही है. जबकि बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर से ली जा रही थी. जिले में संचालित तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 310 विद्यार्थी पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. अब तक इन विद्यालयाें में अध्ययनरत विद्यार्थी सीजी बोर्ड की परीक्षाएं देंगे.

स्कूलों को तत्काल खुलने के बाद सीबीएसई बोर्ड की मान्यता नहीं मिलती. पहली बार ऐसे स्कूल खुले थे, इसलिए तत्काल सीजी बोर्ड से ही स्कूलों का संचालन किया जा रहा था. लेकिन यह उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हैं. जहां अब सभी कक्षा में सीबीएसई बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू किया गया है. अध्यापन कार्य भी इसी आधार पर करवाया जा रहा है. इस वर्ष सभी छात्र सीबीएसई बोर्ड के लिए पात्र हैं और वह सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में ही शामिल होंगे.-जीपी भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी

इस साल प्रक्रिया की गई पूरी:नियमों के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा नौंवी और 11वीं में भी पाठयक्रम उसी बोर्ड के होने चाहिए, तभी अगली कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल किया जाता है. इसके कारण पिछले साल से यहां पढ़ रहे विद्यार्थी सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है. छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, शिक्षक भी विद्यार्थियों को सभी विषयों की तैयारी के साथ ही बेहतर अंक हासिल करने के तरीके बताने की तैयारी कर रहे हैं.

Atmanand School Janjgir: आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को डीईओ का नोटिस, स्टाफ को परेशान करने का आरोप
Allegations Against Atmanand School Teacher: बालोद में आत्मानंद स्कूल टीचर और प्रिंसीपल पर पैरेंट्स का बड़ा आरोप, कहा- ये काम करते हैं
Teacher Day In Chhattisgarh: सीएम बघेल आठ हजार से ज्यादा स्कूल भवनों का करेंगे लोकार्पण, डेढ़ हजार शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details