कोरबा:स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चे इस साल पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देंगे. जिले में इन बच्चों की संख्या 310 है. ये सभी बच्चे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. स्कूलों के खुलने के बाद इन्हें उत्कृष्ट इंग्लिश मध्यम स्कूल की संज्ञा दी गई थी. नए स्कूलों को तत्काल सीबीएसई बोर्ड की मान्यता नहीं मिल पाती है, इसके लिए कई तरह की प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है. जिसके कारण अब तक यहां के स्टूडेंट सीजी बोर्ड की परीक्षा ही दे रहे थे. लेकिन इस साल ऐसा पहली बार होगा, जब सभी बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे.
310 स्टूडेंट्स देंगे पहली बार परीक्षा :कोरबा के पंप हाउस, पाली और हरदीबाजार को साल 2022 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्धता मिली थी. इसी के साथ इन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड में लागू कक्षा पहली से 9वीं और 11वीं की पढ़ाई की जा रही है. जबकि बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर से ली जा रही थी. जिले में संचालित तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 310 विद्यार्थी पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. अब तक इन विद्यालयाें में अध्ययनरत विद्यार्थी सीजी बोर्ड की परीक्षाएं देंगे.