छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba Assembly Seat: दिल्ली और पंजाब मॉडल पर आम आदमी पार्टी मांग रही वोट: विशाल केलकर - आप प्रत्याशी विशाल केलकर

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सभी राजनीतिक दलों ने लगभग सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं. प्रदेश की उर्जाधानी कोरबा सीट एक हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट मानी जाती है. जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से पहले ETV भारत की टीम ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल केलकर से खास बातचीत की है. Chhattisgarh Election 2023

Korba Assembly Seat
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल केलकर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 2:37 PM IST

विशाल केलकर से खास बातचीत

कोरबा: छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे को कभी भी उतना सशक्त नहीं माना गया. लेकिन इस बार कांग्रेस और बीजेपी के अलावा जनता कांग्रेस जोगी के साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. आम आदमी पार्टी ने कोरबा जैसी हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट पर विशाल केलकर को अपना प्रत्याशी बनाया है. आप प्रत्याशी विशाल केलकर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. आइये उन्ही से जानते हैं कि अपने सामने प्रदेश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टी के प्रत्य़ाशी के खिलाफ उनकी क्या रणनीति है.

सवाल: ये चुनाव आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है, और किस तरह के मुद्दों को लेकर आप जनता के बीच जा रहे हैं?

जवाब: इस बार का चुनाव हमारे लिए जितना महत्वपूर्ण है. उतना ही महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता के लिए है. कई बार छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को मौका दिया है. इसके बाद भी जनता ने ठगा हुआ महसूस किया है. जनता के पास आज तक कोई विकल्प नहीं था. आम आदमी पार्टी इस बार चुनाव लड़ रही है, तो जनता के पास विकल्प है. लोग समझ भी रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने किस तरह से दिल्ली और पंजाब मॉडल में काम करके विकास किया है. हम चाहते हैं कि ऐसा ही मॉडल छत्तीसगढ़ में लागू हो. भविष्य में काम करने वाली सरकार सत्ता में आए.

सवाल: कोरबा विधानसभा आपके लिए आसान नहीं है, तो आप जनता से क्या कह रहे हैं, उनका कैसा प्रतिसाद आपको मिल रहा है?

जवाब: देखिए आसान तो कोई भी विधानसभा नहीं है, लेकिन हां, कोरबा थोड़ा ज्यादा मुश्किल है. एरिया काफी बड़ा है और भौगोलिक परिस्थितियां भी काफी अलग है. लोग भी तरह-तरह के हैं. लेकिन हम घर घर जा रहे हैं, लोगों को समझा रहे हैं. दिल्ली, पंजाब में जिस तरह से काम चल रहा है, हम यह बात लोगों को बता रहे हैं. लोगों का रिस्पांस भी हमें पॉजिटिव मिल रहा है.

Raipur North Assembly Voters Talk : यदि आपने ये नहीं किया तो नकार देगी जनता,जानिए रायपुर उत्तर का हाल ?
Bilaspur Assembly Voters: नई सरकार से जनता की क्या है उम्मीदें, जानिए क्या कहते हैं बिलासपुर के मतदाता
Balrampur Young Voters: पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित हैं बलरामपुर के युवा वोटर्स, चाहते हैं ऐसी सरकार !

सवाल: जातिगत समीकरण के बारे में क्या सोचते हैं, छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात की थी, आपका मुकाबले में जयसिंह अग्रवाल हैं, लखनलाल देवांगन ओबीसी और आप आप ब्राह्मण हैं, तो क्या एक वर्ग विशेष का वोट प्रत्याशी को मिलता है? आप क्या सोचते हैं?

जवाब: देखिए आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है. जो धर्म और जाति के आधार पर ना तो वोट मांगती है, ना तो राजनीति करती है. हमारा राजनीति का मुद्दा शिक्षा और स्वास्थ्य है. अगर सबको बराबर शिक्षा, स्वास्थ्य मिलने लगे, तो कोई भी जाति धर्म की बात नहीं करेगा. इसी पॉलीटिकल डिसकोर्स को बदलने के लिए हम आए हैं. अभी तक जाति और धर्म के अलावा कोई बात नहीं होती थी. अब शिक्षा पर बात होने लगी है, राजनीतिक पार्टियों को बोलिए की शिक्षा पर बात करें. जनता भी चाहती है कि शिक्षा पर बात करो, हमने कहा था कि कोरबा इंजीनियरों का शहर है. लेकिन यहां का इंजीनियरिंग कॉलेज बंद होने को है. अब कॉलेज को सरकारी बनाने की बात को घोषणा पत्र में डाल दिया है. उनकी सरकार 15 साल रही, उन्हीं ने इसे खोला, चाहते तो उसी वक्त सरकारी कॉलेज कर सकते थे. लेकिन उसे पीपीपी मॉडल में डाल दिया. इन लोगों ने उसे बंद करने के कगार पर ला दिया है. अब खुद ही उसे सरकारी बनाने की बात कर रहे हैं. हमने रेल की बात की अगले दिन कांग्रेस ने इसे भी मुद्दा बनाया. भाजपा तो यहां किसी भी हाल में वोट मांगने की स्थिति में नहीं है. हम मुद्दे बताते हैं और विरोधी दल इसे लपक लेते हैं. इनके पास मुद्दे ही नहीं है.

सवाल: इस बार आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा? आप कितनी सीट जीतेंगे?

जवाब:आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा रहेगा. हम चुनाव जीतेंगे, छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए जितनी सीट चाहिए. हम उतनी सीट जीत कर आयेंगे.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहा हैं. पहले चरण के तरह 7 नवंबर को नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर मतदान किये जाएंगे. बाकि बचे 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. कोरबा जिले में भी दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के सभी सीटों के नतीजे आएंगे.

Last Updated : Oct 22, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details