छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba alcoholic doctor: टुन्न होकर लड़खड़ाते डॉक्टर पहुंचे अस्पताल - Medical college hospital

कोरबा मेडिकल कॉलेज और वहां के डॉक्टर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.लेकिन इस बार मामला पियक्कड़ डॉक्टर का है.जिन्होंने शराब के नशे में अस्पताल पहुंचकर ना सिर्फ मर्यादा लांघी और अपने पेशे को शर्मसार किया.बल्कि मरीजों के साथ विवाद की किया. हालांकि शराबी डॉक्टर साहब का विवाद करना कोई नई बात नहीं है.

viral video of alcoholic doctor of Korba
टुन्न होकर लड़खड़ाते पहुंचे डॉक्टर

By

Published : Mar 6, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 9:25 PM IST

टुन्न होकर लड़खड़ाते पहुंचे डॉक्टर

कोरबा : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देर रात एक सरकारी डॉक्टर शराब के नशे में अस्पताल पहुंच गए. नशा इतना ज्यादा था कि वह ठीक तरह से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. उन्हें एक दूसरे व्यक्ति ने सहारा देकर अस्पताल के भीतर पहुंचाया. लेकिन तब तक किसी ने शराबी डॉक्टर की करतूत का वीडियो बना लिया. जोकि अब सोशल मीडिया में वायरल है. एक सरकारी डॉक्टर के इस गैरजिम्मेदाराना हरकत को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की जमकर किरकिरी हो रही है. इधर इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए डीन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

विवादों से शराबी डॉक्टर का पुराना नाता : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ बुधेश्वर कंवर तैनात हैं. जिनकी शिकायत इस अस्पताल के लिए नई बात नहीं है. कुछ समय पहले ही एक महिला मरीज को लगातार कई थप्पड़ मारने का भी वीडियो वायरल हुआ था. महिला पर अपनी कृपा बरसाने वाले डॉक्टर कंवर ही था. इस मामले में भी डीन ने जांच कर पत्र शासन को भेज दिया था. लेकिन अब तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब 1 दिन पहले अस्पताल में शराब के नशे में धुत होकर पहुंचने का नया मामला सामने आया है. जिसमें वह साफ तौर पर लड़खड़ाते हुए अस्पताल के भीतर जाते हुए दिख रहे हैं. सूचना यह भी है कि वह शराब के नशे में खुद को संभाल नहीं पा रहे थे. बर्न वार्ड वर्ड में पहुंचे मरीज के परिजनों से अभद्रता भी की.

ये भी पढ़ें- नशे में धुत लड़की का कोरबा मेडिकल कॉलेज में तमाशा

कार्रवाई के लिए लिखा है पत्र : इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा के डीन डॉक्टर अविनाश मेश्राम ने बताया कि "डॉक्टर कंवर की पहले भी शिकायतें रही हैं. इस तरह के मामले लगातार सामने आ चुके हैं, जिसके लिए मैंने पहले भी शासन को पत्र लिखा था. लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया है. ताजा मामले में वह नशे में अस्पताल पहुंचे हैं. इसे भी हमने संज्ञान में लिया है. वरिष्ठ अफसरों को इस मामले की सूचना दे दी गई है. जल्द ही ठोस कार्यवाही करेंगे.''

Last Updated : Mar 6, 2023, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details