कोरबा: दीपावली के त्योहार के अवसर पर इस साल भी पटाखा बाजार सजेंगे, लेकिन इस साल सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटाखा बाजार पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी. गली-मोहल्लों में अलग-अलग पटाखा दुकानें नहीं लगेंगी. नगर निगम क्षेत्र में अलग-अलग पांच जगहों पर जोनवार संयुक्त रूप से पटाखा बाजार लगेगा.
कोरबा शहर के चार जोन यानी टीपी नगर, कोरबा, कोसाबाड़ी और रविशंकर नगर के रहवासियों के लिए पटाखा बाजार इंदिरा स्टेडियम में लगेगा. इसी तरह बालको जोन का पटाखा बाजार दशहरा मैदान में, दर्री क्षेत्र का बाजार प्रतिक्षा बस स्टैण्ड के पास, बांकीमोंगरा जोन का बाजार दशहरा मैदान और बलगी क्षेत्र में पटाखा दुकान बाजार के पास लगेंगी. कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में मेला ग्राउंड पर, दीपका में बस स्टैण्ड मैदान पर और पाली में टैक्सी स्टैण्ड मैदान पर पटाखा दुकानें लगेंगी.
कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य
पटाखा व्यापारियों और खरीददारों को निर्धारित कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही पटाखों और आतिशबाजियों के भंडारण और बिक्री के लिए पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का भी पालन करना होगा. इस साल पटाखा दुकानों के लाइसेंस संबंधित दस्तावेज क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जारी कर रहे हैं.
विदेशी मूल के आतिशबाजी-पटाखों का नहीं किया जाएगा विक्रय
इस साल पैट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन के मुताबिक लाइसेंस धारी पटाखा दुकानदार विदेशी मूल के आतिशबाजी-पटाखों का भंडारण या विक्रय नहीं कर पाएंगे.
पटाखा बाजारों में दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को ठीक से मास्क लगाने पर ही खरीदी-बिक्री की अनुमति होगी. हाथों को सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी. इसके साथ ही आतिशबाजी और पटाखों के भंडारण, बिक्री के समय अग्नि दुर्घटना और जान-माल की हानि को रोकने के लिए भी जरूरी इंतजाम दुकानदारों को करने होंगे.