कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिक निगम के 3 जोन में आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए जोमेटो की तर्ज पर नगर निगम की ओर से घर पहुंच सेवा शुरू करने जा रही है. जहां सेवा शुरू हो रही है वह टीपी नगर, कोसाबाड़ी जैसे शहर के रिहायशी इलाके हैं. जबकि दर्री, बाल्को और कुसमुंडा जैसे जोन को होम डिलीवरी वाली योजना में शामिल नहीं किया गया है. यहां ज्यादातर निचले तबके के लोग निवासरत हैं.
जानिए कोरबा में कब से कब तक खुली रहेंगी आवश्यक सामग्रियों की दुकानें - Know from when to shops of essential will open
कोरबा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिक निगम के 3 जोन में विशेष तैयारी की गई है. जिसके मद्देनजर दुकानों का समय निर्धारित कर दिया गया है.
जानिए कब से कब तक खुलेगी आवश्यक सामग्रियों की दुकानें
एक परिवार से एक स्वस्थ व्यक्ति को ही बाहर निकलने की अनुमति
लॉकडाउन में छूट के दौरान आवश्यक सामान खरीदने एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति होगी. सामान लेने के लिए भी दोपहिया या चारपहिया वाहनों में केवल एक व्यक्ति ही जा सकेगा.
घर से बाहर निकलने के लिए महत्वपूर्ण समय
- अखबार वितरण का समय - प्रात: 6:30 से 9:30 बजे तक.
- दूध वितरण या डेयरी - प्रात: 6 से 10 बजे तक.
- सब्जी, फलों की दुकान - सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक.
- किराना दुकान - सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक.
- पेट्रोल पम्प और दवाई दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुलेगी.