छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए कोरबा में कब से कब तक खुली रहेंगी आवश्यक सामग्रियों की दुकानें - Know from when to shops of essential will open

कोरबा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिक निगम के 3 जोन में विशेष तैयारी की गई है. जिसके मद्देनजर दुकानों का समय निर्धारित कर दिया गया है.

know-from-when-to-shops-of-essential-will-open
जानिए कब से कब तक खुलेगी आवश्यक सामग्रियों की दुकानें

By

Published : Mar 25, 2020, 11:29 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिक निगम के 3 जोन में आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए जोमेटो की तर्ज पर नगर निगम की ओर से घर पहुंच सेवा शुरू करने जा रही है. जहां सेवा शुरू हो रही है वह टीपी नगर, कोसाबाड़ी जैसे शहर के रिहायशी इलाके हैं. जबकि दर्री, बाल्को और कुसमुंडा जैसे जोन को होम डिलीवरी वाली योजना में शामिल नहीं किया गया है. यहां ज्यादातर निचले तबके के लोग निवासरत हैं.

इस समय खुलेगी आवश्यक सामग्रियों की दुकानें
जरूरतमंदों के लिए सरकार करेगी भोजन की व्यवस्थालॉकडाउन की स्थिति में निराश्रितों, दिव्यांगों, अकेले रहने वाले बुजुर्गों और भिक्षुओं को राज्य शासन की ओर से भोजन की व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने नगर-निगम और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को ऐसे सभी लोगों को एक दिन के भीतर चिन्हांकित करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने और इनसे अन्य लोगों तक संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी सहायता, भोजन की व्यवस्था की जायेगी. साफ-सफाई के लिये जरूरी साबुन, सैनिटाइजर भी दिये जायेंगे और इन्हें एक जगह पर रहने के लिए समझाया जाएगा. जोमेटो की तर्ज पर घर पहुंच सेवालॉकडाउन के कठोर प्रावधानों के चलते निगम क्षेत्र में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को अति आवश्यक सामान दवाईयां, राशन पहुंचाने के लिए जोमेटो की तर्ज पर घर पहुंच सेवा मिलेगी. ऐसे बुजुर्गों और महिलाओं को इसके लिए संबंधित जोन के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी जरूरत बतानी होगी. कोरबा जोन के लिए हेल्पलाइन नंबर 79749-93846, टी.पी. नगर जोन के लिए 74707-05767, कोसाबाड़ी जोन के लिए 62662-07670 और पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन के लिए 91317-29019 है.

एक परिवार से एक स्वस्थ व्यक्ति को ही बाहर निकलने की अनुमति
लॉकडाउन में छूट के दौरान आवश्यक सामान खरीदने एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति होगी. सामान लेने के लिए भी दोपहिया या चारपहिया वाहनों में केवल एक व्यक्ति ही जा सकेगा.

घर से बाहर निकलने के लिए महत्वपूर्ण समय

  • अखबार वितरण का समय - प्रात: 6:30 से 9:30 बजे तक.
  • दूध वितरण या डेयरी - प्रात: 6 से 10 बजे तक.
  • सब्जी, फलों की दुकान - सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक.
  • किराना दुकान - सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक.
  • पेट्रोल पम्प और दवाई दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details