छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में किसान चौपाल, क्या रहेगा खास? - Chhattisgarh Shakambhari Board President Ramkumar Patel will set up Kisan Chaupal

छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल कोरबा दौरे पर हैं. इस दौरान पटेल किसानों की समस्याओं को जानने के लिए किसान चौपाल (Chhattisgarh Shakambhari Board President Ramkumar Patel on Korba Visit ) लगाएंगे.

Ramkumar Patel
रामकुमार पटेल

By

Published : Jun 23, 2022, 2:16 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल 4 दिवसीय कोरबा दौरे पर हैं. इस दौरान उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेने के बाद वह विभाग के नर्सरी जाएंगे. जहां सरकारी योजनाओं की वास्तविकता परखने के लिए किसान चौपाल लगाएंगे. मीडिया से मुखातिब हो छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने बताया, "सरकार लघु एवं सीमांत किसानों के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है लेकिन वास्तव में उन योजनाओं का लाभ कितना मिल रहा (Chhattisgarh Shakambhari Board President Ramkumar Patel on Korba Visit) है...यह देखने के लिए वह कोरबा के प्रवास पर हैं. किसानों से चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं को यथासंभव समाधान करने का प्रयास करेंगे."

छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल

किसानों के साथ करेंगे चर्चा:कोरबा प्रवास के दौरान शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष जिले में विभाग के नर्सरी जाएंगे. जहां किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान क्षेत्र के किसानों को वहां आमंत्रित कर उनकी समस्याएं सुनी जाएगी. खास तौर पर उद्यानिकी फसल को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पाली विकासखंड के नर्सरी पोड़ीलाफा में भी कृषि चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों से चर्चा होगी.

सामुदायिक बाड़ी क्रियान्वित किया जाएगा:बोर्ड के अध्यक्ष ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक भी ली है. इस दौरान उन्होंने शासन की महत्वकांक्षी योजना बाड़ी एवं सामुदायिक बाड़ी को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा बैठक में जिले के पांचों विकासखंड कोरबा, करतला, कटघोरा, पोड़ीउपरोड़ा और पाली के स्थानीय अधिकारियों को बुलाया गया था. योजना का एजेंडा के अनुसार समीक्षा किया गया. बैठक में खास तौर पर उद्यान विकास विस्तार अधिकारियों को योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:बस्तर संभाग में मक्का खरीदी क्यों है धीमी, जानिए वजह !

किसान सम्मान निधि को करेंगे शुरू:किसान सम्मान निधि के बंद होने के सवाल पर बोर्ड के अध्यक्ष पटेल ने कहा कि कोरोना काल के बाद से ही यह योजना प्रभावित रही है लेकिन अब फिर से राज्य भर के उत्कृष्ट किसानों को चिन्हित किया जाएगा. उन्हें किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा. इस निधि के लिए सरकार की ओर से बजट का भी अलॉटमेंट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details