कोरबा:छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल 4 दिवसीय कोरबा दौरे पर हैं. इस दौरान उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेने के बाद वह विभाग के नर्सरी जाएंगे. जहां सरकारी योजनाओं की वास्तविकता परखने के लिए किसान चौपाल लगाएंगे. मीडिया से मुखातिब हो छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने बताया, "सरकार लघु एवं सीमांत किसानों के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है लेकिन वास्तव में उन योजनाओं का लाभ कितना मिल रहा (Chhattisgarh Shakambhari Board President Ramkumar Patel on Korba Visit) है...यह देखने के लिए वह कोरबा के प्रवास पर हैं. किसानों से चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं को यथासंभव समाधान करने का प्रयास करेंगे."
किसानों के साथ करेंगे चर्चा:कोरबा प्रवास के दौरान शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष जिले में विभाग के नर्सरी जाएंगे. जहां किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान क्षेत्र के किसानों को वहां आमंत्रित कर उनकी समस्याएं सुनी जाएगी. खास तौर पर उद्यानिकी फसल को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पाली विकासखंड के नर्सरी पोड़ीलाफा में भी कृषि चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों से चर्चा होगी.