कोरबा:बिजली और कोयले के लिए मशहूर ऊर्जाधानी कोरबा अब दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा का भी गढ़ बन चुका है. इस बार बालको क्षेत्र से लगे गांव बेला के कुएं में एक 11 फीट का खूबसूरत किंग कोबरा सांप मिला है. जिसे वन विभाग की निगरानी में रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है. दरअसल इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम को मिली थी. बेला गांव में किंग कोबरा दुर्घटनावश कुएं में गिर गया था. कई दिनों से वह कुएं के मीठे पानी पर राज कर रहा था. कुएं में 11 फीट लंबे किंग कोबरा को सरसराते हुए रेंगता देख लोगों ने कुएं से पानी भरना भी छोड़ दिया था. सूचना पाकर स्नेक रेस्क्यू टीम ने इस किंग कोबरा को कुएं से बाहर निकाला. सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए फिर से जंगल में आजाद कर दिया.Korba latest news
लंबे समय से कुएं में मौजूद था किंग कोबरा :सोमवार को बालको से लगे बेला गांव में एक किंग कोबरा के कुएं में गिरने की जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को मिली. रेस्क्यू टीम को ग्रामीणों ने बताया की किंग कोबरा लम्बे समय से कुएं में गिरा हुआ है. जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी ने इसकी जानकारी वन विभाग के वनमण्डलाधिकारी और उपवनमण्डलाधिकारी उत्तर को दी.वनमण्डलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल वन अधिकारियों के साथ स्नेक रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी और अविनाश यादव पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया. लम्बे समय से कुएं में रहने से किंग कोबरा सुस्त पड़ गया था. जिसको बाहर निकाला गया. लम्बे से बांस की मदद से काफी मशक्कत के बाद आखिरकार किंग कोबरा को बाहर निकाल लिया गया.