छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

King cobra snake rescue in Korba: कोरबा में मिला 11 फीट का कोबरा, कुएं में बनाया था ठिकाना - स्नेक रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी

King cobra snake rescue in Korba किंग कोबरा के गढ़ कोरबा में इस बार 11 फीट का किंग कोबरा सांप मिला है. यह एक कुएं में गिर गया था. लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम और स्नेक रेस्क्यू दल ने किंग कोबरा को कुएं से बाहर निकाला और उसे जंगल में आजाद कर दिया गया है.Eleven feet cobra in Korba

King cobra snake rescue in Korba
किंग कोबरा सांप

By

Published : Nov 15, 2022, 12:17 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:48 AM IST

कोरबा:बिजली और कोयले के लिए मशहूर ऊर्जाधानी कोरबा अब दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा का भी गढ़ बन चुका है. इस बार बालको क्षेत्र से लगे गांव बेला के कुएं में एक 11 फीट का खूबसूरत किंग कोबरा सांप मिला है. जिसे वन विभाग की निगरानी में रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है. दरअसल इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम को मिली थी. बेला गांव में किंग कोबरा दुर्घटनावश कुएं में गिर गया था. कई दिनों से वह कुएं के मीठे पानी पर राज कर रहा था. कुएं में 11 फीट लंबे किंग कोबरा को सरसराते हुए रेंगता देख लोगों ने कुएं से पानी भरना भी छोड़ दिया था. सूचना पाकर स्नेक रेस्क्यू टीम ने इस किंग कोबरा को कुएं से बाहर निकाला. सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए फिर से जंगल में आजाद कर दिया.Korba latest news

किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू

लंबे समय से कुएं में मौजूद था किंग कोबरा :सोमवार को बालको से लगे बेला गांव में एक किंग कोबरा के कुएं में गिरने की जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को मिली. रेस्क्यू टीम को ग्रामीणों ने बताया की किंग कोबरा लम्बे समय से कुएं में गिरा हुआ है. जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी ने इसकी जानकारी वन विभाग के वनमण्डलाधिकारी और उपवनमण्डलाधिकारी उत्तर को दी.वनमण्डलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल वन अधिकारियों के साथ स्नेक रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी और अविनाश यादव पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया. लम्बे समय से कुएं में रहने से किंग कोबरा सुस्त पड़ गया था. जिसको बाहर निकाला गया. लम्बे से बांस की मदद से काफी मशक्कत के बाद आखिरकार किंग कोबरा को बाहर निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें: कोरबा में शिवरात्रि के दिन घर में निकला पांच फीट का लंबा सांप, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू


किंग कोबरा को फिर जंगल मे किया गया आजाद :रेस्क्यू के बाद थोड़ी देर कोबरा को धूप में रखा गया. जिसके पश्चात सांप को बैग में रखा गया. उपवनमण्डलाधिकारी के उपस्तिथि में कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे.


दो टीम मिलकर कर रहे काम :जितेन्द्र सारथी ने बताया कि "छत्तीसगढ़ में कोरबा एक मात्र जिला है. जहा किंग कोबरा बड़ी संख्या में दिख रहा है. जिसके संरक्षण के लिए कुछ माह पहले नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी के सर्वे के उपरांत डीपीआर तैयार कर के वन विभाग को सौंपा गया है. जिस पर जल्द ही फिर से कार्य करने की योजना वन विभाग बनाने की जरूरत है". अविनाश यादव ने बताया कि "आरसीआरएस और स्नेक रेस्क्यू टीम आगे भी रेस्क्यू का काम निरंतर एक साथ मिलकर करेंगे. ताकि कोरबा के जंगल ओर कोरबा के खूबसूरत और अनोखे जीव जन्तु को बचा पाने में हम अच्छी तरह से कार्य कर सकें".

Last Updated : Nov 15, 2022, 12:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details