कोरबा: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी सोमवार को कटघोरा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कटघोरा में मीडियाकर्मियों से बातचीत की. पाढ़ी ने बताया कि उनका यह दौरा, संगठन को मजबूती के मद्देनजर था. लंबे वक्त से संगठन विस्तार की मांग हो रही थी, जिसके तहत ब्लॉक और जिला स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की जानी थी.
पूर्णचंद्र पाढ़ी का कटघोरा दौरा इस पूरे विस्तार को हरी झंडी देते हुए कई ब्लॉक नेताओं को जिला संगठन में शामिल किया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इसपर राय जानी है. सभी ने अपनी संतुष्टि जाहिर की है.
पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
'कांग्रेस एक परिवार की तरह'
संगठन के अंदर मतभेदों के सवाल पर पूर्णचंद्र पाढ़ी ने कहा कि युवा कांग्रेस एक परिवार की तरह है. परिवार के भीतर कई मतभेद भी होते हैं, जिनका निराकरण आपसी चर्चा के माध्यम से कर लिया जाता है. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन और मार्गदर्शन में संगठन को मजबूती प्रदान करना हम सभी का दायित्व है. जिसका निर्वहन हर कार्यकर्ता और नेता को करना होगा.