कोरबा:कटघोरा में जिले के तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट पर है. बुधवार को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आधी रात को ही मरीज को रायपुर AIIMS के लिए रवाना किया गया. इसके बाद से प्रशासन ने कटघोरा में टोटल लॉकडाउन किया है. प्रशासन ने कटघोरा को सील कर दिया है.
कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव की सूचना प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी थी. सूचना मिलते ही कलेक्टर किरण कौशल ने देर रात अधिकारियों की बैठक ली और कटघोरा में कंप्लीट लॉकडाउन करने का आदेश भी जारी कर दिया.
कोरोना पॉजिटिव मरीज की उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है. ये मरीज इससे पहले महाराष्ट्र के कोरोना पॉजिटिव किशोर के संपर्क में आया था. किशोर कटघोरा में जिस मस्जिद में ठहरा हुआ था, उसके पास ही नए मिले संक्रमित का घर है. बताया जा रहा है कि मरीज नमाज में शामिल हुआ था. कलेक्टर ने बताया कि संक्रमित को रायपुर एम्स भेजा गया है. मरीज का पूरा परिवार पहले से ही होम आइसोलेशन में है.
जमातियों के संपर्क में आए लोगों का लिया गया था सैंपल
महाराष्ट्र के कामठी से आए 16 जमातियों के संपर्क में आने वाले 52 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संपर्क में आने वाले अन्य 176 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
आवश्यक सेवाओं पर भी प्रतिबंध
कटघोरा कोरबा जिले का उपनगरीय क्षेत्र है. यहां दो कोरोना मरीज मिलने के बाद चिंता यह भी है कि कटघोरा हॉटस्पॉट न बन जाए. इसे देखते हुए देर रात कलेक्टर ने आदेश जारी कर कटघोरा में कंप्लीट लॉकडाउन कर दिया है. आवश्यक सेवाओं पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. कटघोरा आने और जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. सरकारी वाहनों के अलावा किसी को भी कटघोरा में एंट्री करने की अनुमति नहीं है.
कोरबा में कुल 3 मरीज आ चुके हैं सामने
कोरबा में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है, जिसमें से 9 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसमें से एक कोरबा का युवक भी शामिल है. प्रदेश में एक्टिव केस 2 हैं और दोनों ही मरीज कटघोरा के रहने वाले हैं.