छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा: SDM की शहरभर में ताबड़तोड़ छापेमारी - Corona guidelines followed in Korba

कटघोरा SDM ने शहर में घूमकर लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को कहा. दुकानों में बिना मास्क के पहुंचे ग्राहकों को देख दुकान मालिकों से वसूली की.

Katghora sdm roamed the city and asked people to follow the Corona Guidelines
Katghora sdm roamed the city

By

Published : Mar 25, 2021, 11:33 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 12:12 PM IST

कोरबा:प्रदेश के सबसे पहले कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा में कोरोना की आहट की खबर से बेहद प्रशासन सतर्क हो गया है. कोविड वायरस उन्मूलन और हालात को काबू में रखने के मकसद से कोविड गाइडलाइंस को फिर से प्रभावी कर दिया गया है. SDM अभिषेक शर्मा बुधवार शाम पूरे लाव-लश्कर के साथ छापेमारी करने सड़कों पर निकले. इस दौरान उनके साथ तहसीलदार रोहित सिंह, मुख्यनगर पालिका अधिकारी जेबी सिंह और राजस्व व नगरीय निकाय का पूरा अमला भी रहा. अफसरों के औचक निरीक्षण की खबर पाते ही दुकानदारों और आम लोगों में हड़कंप मच गया.

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट

नगरीय प्रशासन के कर्मियों ने बताया कि SDM अभिषेक शर्मा के निर्देश व तहसीलदार रोहित सिंह व सीएमओ जेबी सिंह के मार्गदर्शन में शहर के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण का उद्देश्य दुकानों में कोविड से जुड़े गाइडलाइंस का पालन हो रहा या नहीं यह जानना था. निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में लोग मास्क पहने हुए नजर आये जबकि कुछ बड़े मॉल, शॉपिंग सेंटर, श्रृंगार सदन और होटलों में किसी भी तरह की जागरूकता देखने को नही मिली. यहां ग्राहक और मालिक बेपरवाही से खरीदी-बिक्री करते नजर आए.

कटघोरा में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट

कोरोना ब्लास्ट: 2,106 नए केस, 28 की मौत

ग्राहकों की लापरवाही, नप गये दुकान मालिक

SDM ने शहर के करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानों में छापेमारी की. दुकानों में जितने भी ग्राहक बिना मास्क के खरीदी करते नजर आए उनमे प्रति व्यक्ति सौ रुपये की दर से जुर्माना लगाया गया. दिलचस्प बात यह रही कि यह जुर्माना लापरवाह ग्राहकों से नहीं बल्कि दुकान मालिकों से वसूला गया. इसी तरह सड़कों पर दुपहिया चालक भी इस कार्रवाई की जद में आये और उन्हें भी अर्थदंड का भुगतान करना पड़ा. SDM ने पुराना बस स्टैंड और नए बस स्टैंड के ज्यादातर दुकानों में जांच की.

सड़क पर एसडीएम

201 लोगों पर कार्रवाई, 20 हजार 1 सौ रुपये की वसूली

कटघोरा नगर में कोरोना का प्रकोप भले एक साल पहले शुरू हुआ था. लेकिन कोविड से जुड़ी यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. राजस्व और नगरीय प्रशासन अमले के इस संयुक्त अभियान में अलग-अलग जगहों पर 201 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई. इस तरह इनसे 20 हजार 1 सौ रुपये वसूले गए. प्रशासन की इस सख्ती से व्यवसायी सकते में है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें सरकारी समझाइस मिली हो बावजूद महामारी के फिर से पैर पसारने से ना ही लोगों में इसका डर नजर आ रहा और ना ही जागरूकता.

Last Updated : Mar 25, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details