कोरबा: सरकार के निर्देश पर कोरबा में बुधवार यानी 22 जुलाई से आगामी सात दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिला कलेक्टर कार्यालय सह नोडल अधिकारी (कोविड-19 रोकथाम) के निर्देशानुसार यह लॉकडाउन कोरबा जिले के पांच नगरीय निकायों और तीन ग्राम पंचायतों में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक पूरी तरह से प्रभावशील रहेगा. इसके तहत संबंधित निकाय और पंचायत के लोगों के लिए आम यातायात के साधन और अन्य सुविधाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगी.
कोरबा कलेक्टर ने जिले के अनुविभाग प्रमुखों को लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि कटघोरा क्षेत्र के अंदर कई औद्योगिक और ऊर्जा इकाई के संस्थान हैं, जहां लॉकडाउन के दौरान भी काम जारी रहेगा. यह संचालन पूरी तरह सशर्त होगा. इन्हीं शासकीय शर्तों को साझा करने और संस्थानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी देने के लिए जिला कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर कटघोरा अनुविभागीय दंडाधिकारी सूर्यकिरण तिवारी ने संस्था, कम्पनी और फर्म के प्रमुखों की एक अहम बैठक आयोजित की थी. यह बैठक SDM कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई थी.
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में NTPC के ग्रुप GM, CSPDCL (छराविविकं) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, SECL कोरबा, कुसमुंडा, दीपका और गेवरा के महाप्रबंधक, IOCL गोपालपुर, SV पावर प्लांट रेकी, आर्यन कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड चाकाबुड़ा, स्पेक्ट्रम कोल एंड पावर लिमिटेड रतिजा, मारुति क्लीन कोल एंड पॉवर लिमिटेड बांधाखार और स्वास्तिक पॉवर एंड मिनरल रिसोर्सेज कनबेरी के GM सहित बड़ी संख्या में कंपनियों में नियोजित ठेका कंपनियों के प्रमुखों ने शिरकत की.
बैठक में SDM ने संस्था प्रमुखों को दिए निर्देश
बैठक में सूर्यकिरण तिवारी ने सभी संस्था प्रमुखों को केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्यालय की ओर से निर्देशित नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा जिले में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही है, वह चिंताजनक है. जिले के अलग-अलग नगरीय निकाय और पंचायतों में करीब 18 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन निर्धारित किए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से पालन हो. इन सब नियमों के बाद भी जिले में कोविड-19 का प्रसार हो रहा है.