छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा SDM ने ली औद्योगिक इकाईयों के प्रमुखों के साथ अहम बैठक, लिए गए कई फैसले - Katghora SDM Surykiran Tiwari latest news

कटघोरा SDM ने बुधवार को कोरबा की औद्योगिक इकाईयों के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की. बैठक में SDM ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासकीय गाइडलाइंस के हिसाब से काम करने के निर्देश दिए हैं.

katghora-sdm-holds-important-meeting-with-heads-of-industrial-units-in-korba
कटघोरा SDM ने ली औद्योगिक इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठक

By

Published : Jul 23, 2020, 12:57 PM IST

कोरबा: सरकार के निर्देश पर कोरबा में बुधवार यानी 22 जुलाई से आगामी सात दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिला कलेक्टर कार्यालय सह नोडल अधिकारी (कोविड-19 रोकथाम) के निर्देशानुसार यह लॉकडाउन कोरबा जिले के पांच नगरीय निकायों और तीन ग्राम पंचायतों में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक पूरी तरह से प्रभावशील रहेगा. इसके तहत संबंधित निकाय और पंचायत के लोगों के लिए आम यातायात के साधन और अन्य सुविधाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगी.

कटघोरा SDM ने ली बैठक

कोरबा कलेक्टर ने जिले के अनुविभाग प्रमुखों को लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि कटघोरा क्षेत्र के अंदर कई औद्योगिक और ऊर्जा इकाई के संस्थान हैं, जहां लॉकडाउन के दौरान भी काम जारी रहेगा. यह संचालन पूरी तरह सशर्त होगा. इन्हीं शासकीय शर्तों को साझा करने और संस्थानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी देने के लिए जिला कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर कटघोरा अनुविभागीय दंडाधिकारी सूर्यकिरण तिवारी ने संस्था, कम्पनी और फर्म के प्रमुखों की एक अहम बैठक आयोजित की थी. यह बैठक SDM कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई थी.

कटघोरा SDM ने ली औद्योगिक इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठक

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में NTPC के ग्रुप GM, CSPDCL (छराविविकं) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, SECL कोरबा, कुसमुंडा, दीपका और गेवरा के महाप्रबंधक, IOCL गोपालपुर, SV पावर प्लांट रेकी, आर्यन कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड चाकाबुड़ा, स्पेक्ट्रम कोल एंड पावर लिमिटेड रतिजा, मारुति क्लीन कोल एंड पॉवर लिमिटेड बांधाखार और स्वास्तिक पॉवर एंड मिनरल रिसोर्सेज कनबेरी के GM सहित बड़ी संख्या में कंपनियों में नियोजित ठेका कंपनियों के प्रमुखों ने शिरकत की.

बैठक में SDM ने संस्था प्रमुखों को दिए निर्देश

बैठक में सूर्यकिरण तिवारी ने सभी संस्था प्रमुखों को केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्यालय की ओर से निर्देशित नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा जिले में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही है, वह चिंताजनक है. जिले के अलग-अलग नगरीय निकाय और पंचायतों में करीब 18 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन निर्धारित किए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से पालन हो. इन सब नियमों के बाद भी जिले में कोविड-19 का प्रसार हो रहा है.

SDM सूर्यकिरण तिवारी ने दी लॉकडाउन के बारे में जानकारी

SDM सूर्यकिरण तिवारी ने बताया कि बुधवार से सात दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके तहत सभी संस्था प्रमुखों को अपने फर्म और कंपनी के अंदर काम के दौरान पूर्ण सावधानी बरतनी होगी, ताकि कार्यरत कर्मी और मजदूरों में संक्रमण की आशंका को खत्म किया जा सके. SDM ने सभी फर्म प्रमुखों को निर्देशित किया है कि कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मी, श्रमिकों के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए. उनके बीच कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. साथ ही सभी के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें:गरियाबंद: SDM ने व्यापारी संघों के साथ ली बैठक, नियमों के पालन को लेकर हुई चर्चा

SDM सूर्यकिरण तिवारी ने बताया कि अगर उनके संस्थाओं में कोई प्रवासी मजदूर कार्यरत है, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. जो मजदूर दूसरे राज्यों से लौटे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार और उनके रहवास की व्यवस्था कंपनी की होगी. सभी फर्म प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान अगर किसी कर्मी, मजदूर में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दें, तो अस्पताल तक उनके सुरक्षित परिवहन की पूरी जवाबदेही कंपनी की होगी, जबकि मरीजों के ठीक होने के बाद क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था के लिए होने वाला खर्च संबंधित फर्म और संस्था को उठाना पड़ेगा.

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के आदेश

SDM ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इकाईयों में अफसरों, कर्मियों और श्रमिकों की उपस्थिति पंजी अपडेट करते हुए रोजाना उसकी प्रति अनुविभाग कार्यालय में जमा कराई जाए. इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी इकाईयों के प्रमुखों ने SDM को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पूर्ण पालन का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details