कोरबा: जिले के कटघोरा क्षेत्र में इन दिनों खनिज माफिया धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन का कारोबार चला रहे हैं. प्रशासन अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की लगातार कोशिश कर रहा है, बावजूद इसके अवैध रेत उत्खनन पर रोक नहीं लग पा रही है. कटघोरा के विजयीपुर गांव के पास मौजूद नदी में रात होते ही खनिज माफिया रेत का अवैध उत्खनन को अंजाम देते हैं.
खनिज विभाग और प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. अवैध उत्खनन के चलते नदी और नालों का अस्तित्व खतरे में आ गया हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे जिले में धारा 144 लागू है. इन सबके बावजूद रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन करने में लगे हैं.
पढ़ें:कोरबा: 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 4 हजार से ज्यादा मजदूर, लगातार बढ़ रही संख्या
कार्रवाई से मचा हड़कंप
कटघोरा राजस्व विभाग को मामले की सूचना मिलने पर टीम ने शाम 7 बजे विजयीपुर नदी पंहुचकर निरीक्षण किया और पाया कि वहां पर लगभग 8 से 10 ट्रैक्टर रेत परिवहन के लिए खड़े हुए थे. जिसमें कुछ ट्रेक्टरों में रेत लोड की जा चुकी थी. कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी, नायब तहसीलदार रवि शंकर राठौर, और पटवारी ने मौके पर मौजूद ट्रैक्टरों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. जिसके बाद सभी ट्रैक्टर्स को कटघोरा थाना में खड़ा कर दिया. सभी ट्रैक्टर दीपका और आसपास के इलाके के बताए जा रहे हैं. प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है.