कोरबा:कटघोरा में आगामी दीपावली त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य को लेकर कटघोरा शहर के चौक-चौराहे से कटघोरा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. भारी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ हूटर बजाते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को इस बात तसल्ली दिलाई कि जिले में त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कोरबा: त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कटघोरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
त्योहारी सीजन को देखते हुए कोरबा पुलिस ने अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली है. साथ ही बाजारों में चोरी और उठाईगिरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जा रही है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को कोरबा पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी.
कटघोरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
14 नवंबर को दीपावली पर्व है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांति व्यवस्था को भंग करने की मंसा रखने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी. इन सबके मद्देनजर की गई तैयारी की लोगों की तसल्ली दिलाने के लिए पुलिस ने कटघोरा तहसील कार्यालय से फ्लैग मार्च शुरू किया, जिसे जय स्तंभ चौक और बस स्टैंड थाना क्षेत्र से होते हुए कटघोरा थाना में खत्म किया गया.
Last Updated : Nov 4, 2020, 1:14 PM IST