छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर का दावा, 1 साल में 70 फीसदी से अधिक वादे किए पूरे - कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 साल में ही जनता से किए गए 36 में से 27 वादों को पूरा कर लिया है.

katghora mla purushottam kanwar
कटघोरा विधायक का दावा

By

Published : Dec 24, 2019, 1:29 PM IST

कोरबा: कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के 1 साल में ही जनता से किए गए 36 में से 27 वादों को पूरा कर लिया गया है. विधायक का दावा है कि 1 साल में ही उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ हुआ है. कंवर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों निकायों में निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करने की बात भी कही है.

कटघोरा विधायक का दावा

कंवर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. चुनाव जीतने के बाद जनता से दूर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'मैं किसान का बेटा हूं, जनता से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा लोगों के बीच रहता हूं.'

'एक साल में पूरे किए कई वादे'
जनता से किए गए वादों पर उन्होंने कहा कि, 'घोषणापत्र में किए गए अधिकतर वादों को हमने एक साल के अल्प समय में ही पूरा कर लिया है. आगे भी हम काम करते रहेंगे.' कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदतर स्थिति पर कंवर का कहना है कि, 'मैंने अपने विधायक मद से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए हैं.'

हाल ही में रतिजा बाईपास का भूमिपूजन किया है. जल्द ही सड़क का निर्माण होगा. जिससे समस्या हल होगी. मध्य विकास आदिवासी क्षेत्र प्राधिकरण के लिए अभी पैसे खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विधायक मद की राशि खर्च करने के लिए अभी मार्च तक का समय है.

देखें- नगर सरकार: एक नजर सभी 10 नगर निगमों पर, कहां-किसका है कब्जा

तीनों निकाय में जीत का किया दावा
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के विधानसभा क्षेत्र में जिले के 5 में से 3 निकायों यानि नगर पालिका परिषद कटघोरा, दीपिका और नगर पंचायत छुरी शामिल है. कंवर ने इन तीनों निकायों को जीतने का दावा भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details