कोरबा: कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के 1 साल में ही जनता से किए गए 36 में से 27 वादों को पूरा कर लिया गया है. विधायक का दावा है कि 1 साल में ही उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ हुआ है. कंवर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों निकायों में निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करने की बात भी कही है.
कंवर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. चुनाव जीतने के बाद जनता से दूर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'मैं किसान का बेटा हूं, जनता से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा लोगों के बीच रहता हूं.'
'एक साल में पूरे किए कई वादे'
जनता से किए गए वादों पर उन्होंने कहा कि, 'घोषणापत्र में किए गए अधिकतर वादों को हमने एक साल के अल्प समय में ही पूरा कर लिया है. आगे भी हम काम करते रहेंगे.' कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदतर स्थिति पर कंवर का कहना है कि, 'मैंने अपने विधायक मद से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए हैं.'