छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: जनपद अध्यक्ष ने पंचायत कार्यालय में जड़ा ताला, लेखपाल के खिलाफ खोला मोर्चा

कटघोरा जनपद पंचायत में पदस्थ लेखपाल एके बैसवाड़े के खिलाफ जनपद अध्यक्ष और सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया गया है. गुरुवार को जनपद अध्यक्ष और सदस्यों ने लेखपाल का विरोध करते हुए कटघोरा जनपद पंचायत में ताला लगा दिया.

katghora-janpad -panchayat-office-locked
कटघोरा जनपद पंचायत के दफ्तर पर जड़ा ताला

By

Published : Sep 10, 2020, 9:33 PM IST

कोरबा:कटघोरा जनपद पंचायत के दफ्तर में गुरुवार को जनपद अध्यक्ष समेत दूसरे सदस्यों ने लेखपाल एके बैसवाड़े के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पंचायत कार्यालय में ताला लगा दिया. सदस्यों के मुताबिक लेखपाल का व्यवहार अभद्र और अनुचित है. सदस्यों की मानें तो लेखापाल शासकीय कार्यों में न ही सचिवों का सहयोग करते हैं और न ही सदस्यों को कोई तवज्जो देते हैं. आलम यह है कि पंचायत के पंच-सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने जनपद कार्यालय में आना भी बंद कर दिया है.

पंचायत कार्यालय में जड़ा ताला

सदस्यों ने बताया कि पूर्व में उन्होंने इसकी लिखित शिकायत जिला कलेक्टर और जिला पंचायत CEO से की थी. जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा. बावजूद इसके लेखपाल बैसवाड़े पर कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें:रायपुर: दीनदयाल ऑडिटोरियम परिसर में लगाया गया कोरोना टेस्ट के लिए अस्थाई कैंप

जनपद में ताला तहसीलदार पहुंचे मौके पर

जनपद अध्यक्ष लता कंवर की अगुवाई में गुरुवार को करीब दर्जन भर सदस्य दफ्तर पहुंचे. जिसके बाद सभी ने जनपद कार्यालय में ताला जड़ दिया. तालाबंदी के दौरान जनपद CEO और सभी कर्मचारी अपने चैंबर में ही मौजूद थे. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल तहसीलदार रोहित सिंह को दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने सदस्यों को समझाया. उन्होंने तत्काल ताला खोलने के निर्देश भी दिए. हालांकि प्रदर्शनकारी सदस्य अपनी मांगों के पूरा होने से पहले किसी भी तरह की वार्ता के लिए तैयार नही थे. काफी समझाने के बाद तहसीलदार ने उन्हें आश्वस्त किया कि कलेक्टर और कटघोरा एसडीएम ने उनकी मांगों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है. तब जाकर मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details