छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करतला पुलिस गांव-गांव जाकर कर रही नियमों का पालन करने की अपील - करतला पुलिस की अपील

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरबा जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. करतला पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और कोविड नियमों का पालन करने की अपील की.

covid 19 guidelines
करतला पुलिस

By

Published : Apr 17, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 11:49 AM IST

कोरबा:रामपुर विधानसभा क्षेत्र चारों तरफ जंगल से घिरा हुआ है. इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी महुआ का सीजन है. सभी ग्रामीण अपने-अपने महुआ पेड़ के पास महुआ बिनने के लिए जाते हैं. ग्रामीण ना ही मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी बड़ी संख्या में शादियां हो रही है. जहां कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.

करतला पुलिस गांव-गांव जाकर कर रही नियमों का पालन करने की अपील

करतला थाना प्रभारी केएन तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और नियमों की जानकारी दी. शादी वाले घरों में भी जाकर थाना प्रभारी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग

500 लोगों पर कार्रवाई

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि करतला थाना क्षेत्र रायगढ़ जिला से लगा हुआ है. जिसके चलते रायगढ़ जिला से आने-जाने वाले लोग आसानी से कोरबा जिले में प्रवेश कर लेते हैं. जिसे देखते हुए बैरियर पॉइंट लगाकर आने-जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है. करतला थाना पुलिस 400 से 500 लोगों के खिलाफ कर्रवाई की जा चुकी है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details