कोरबा:रामपुर विधानसभा क्षेत्र चारों तरफ जंगल से घिरा हुआ है. इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी महुआ का सीजन है. सभी ग्रामीण अपने-अपने महुआ पेड़ के पास महुआ बिनने के लिए जाते हैं. ग्रामीण ना ही मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी बड़ी संख्या में शादियां हो रही है. जहां कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.
करतला थाना प्रभारी केएन तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और नियमों की जानकारी दी. शादी वाले घरों में भी जाकर थाना प्रभारी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.