छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: महिलाओं के उत्थान के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन - korba news

महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए पोड़ी-उपरोड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Kabaddi competition
बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Dec 26, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 8:47 PM IST

कोरबा:महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए पोड़ी-उपरोड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन महिला जागृति समिति ने माचाडोली में आयोजित किया. वहीं महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

अब तक घर की चारदीवारी के अंदर रहने वाली ग्रामीण महिलाएं भी अब शिक्षित होती जा रहीं हैं और लगातार उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शिक्षित करने के साथ ही उन्हें ये बताया जा रहा है कि वह समाज के लिए कितनी जरूरी है.

महिलाओं को किया गया पुरस्कृत
स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली हर महिलाओं को पुरस्कृत किया गया तो वहीं स्पर्धा में विजेता टीम और एकल प्रतिभागी को भी पुरस्कार दिए गए. महिला जागृति समिति ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की दबी प्रतिभा सामने आती है और महिलाओं का उत्साह बढ़ता है. इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष किरण मरकाम और उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह की विशेष रूप से उपस्थिति रही. प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे.

Last Updated : Dec 26, 2019, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details