छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट लेवल स्पर्धा - कोरबा

कटघोरा के मुकुटधर पांडेय कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यहां बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्टेट लेवल स्पर्धा खेलने का मौका मिलेगा.

मुकुटधर पांडे कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Oct 16, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:15 AM IST

कोरबा : बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडेय कॉलेज में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कोरबा, जांजगीर जिले के कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट लेवल स्पर्धा

यहां छत्तीसगढ़ के कई जिलों से खिलाड़ी पहुंचे हैं, जिसमे कोरबा, जांजगीर के लगभग 18 कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया है. कबड्डी प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन होना है, जो राज्य स्तरीय खेल में भाग लेंगे. बिलासपुर यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम बनाकर स्टेट लेवल स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा.

पढ़ें :अगर हर हॉस्टल करे ऐसी पहल, तो सुरक्षित रहेंगी बेटियां

राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिलता है मौका

बिलासपुर यूनिवर्सिटी हर वर्ष खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, हैंडबॉल और मलखंभ जैसे कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है, जिससे आस-पास के शिक्षा संस्थाओं के छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हैं, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर भी मिलता है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details