कोरबा: जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत शामिल हुईं. सम्मेलन में उन्होंने महिलाओं के सम्मान के बारे में कई बातें कहीं. सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि "एक वक्त था जब बेटी के पैदा होने पर समाज में उसे बोझ समझा जाता था. हालांकि अब ऐसा नहीं है.महिलाओं की भागीदारी और प्रतिनिधित्व हर जगह है. छत्तीसगढ़ सरकार भी महिलाओं के लिए कई तरह के विकास कार्य कर रहा हैं." महिला दिवस के दो दिन बाद सांसद की मौजूदगी में यह समारोह हुआ.
हर क्षेत्र में बढ़ रही महिलाएं: सांसद महंत ने आगे कहा "गांवों में महिलाएं गोबर, खाद विक्रय कर स्वावलंबी बन रही हैं. महिलाएं पहले से काफी हद तक मजबूत हुई है. महिलाओं को समान अधिकार के साथ ही बराबरी भी मिलनी चाहिए. महिलाओं को खुद जागरूक और सशक्त बनने का प्रयास करना चाहिए. महिलाएं जागरूक होंगी तभी देश आगे बढ़ेगा. इस कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर भी शामिल हुईं."