कोरबा : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छत्तीसगढ़ के सभी प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.इस बार बीजेपी ने नए चेहरों को चुनावी मैदान मेंउतारा है. पार्टी ने कोरबा से ज्योतिनंद दुबे को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
जानिए कौन हैं ज्योतिनंद दुबे, जिन्हें बीजेपी ने कोरबा सीट से दिया है टिकट
कोरबा से ज्योति नंद दुबे को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
ज्योति नंद दुबे
बता दें कि, वर्तमान में ज्योतिनंद दुबे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं. वे 1994-95 संगठन से जुड़े, जिसके बाद वे राजनीती में सक्रीय हो गए. दुबे तत्कालीन कटघोरा विधायक बनवारी लाल अग्रवाल के विधायक प्रतिनिधि रहे हैं.
2003 में जब करुणा शुक्ल जांजगीर-चांपा से सांसद बनी, तब उनके भी प्रतिनिधि रहे. वे करूणा शुक्ल के उस समय बेहद करीबी माने जाते थे.भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के पहले अध्यक्ष रहे हैं.