छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यवसायी पर सिरफिरे ने हथौड़े से किया 8 बार वार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - पुलिस

कोरबा (Korba) शहर के बीचो बीच स्थित पावर हाउस रोड (Power house road) में लक्ष्मी ज्वेलर्स (Laxmi Jewelers) के संचालक विनोद सोनी (Vinod Soni) के सिर पर सोमवार को अज्ञात युवक ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार (hammer blow) कर दिया. आरोपी दुकान (jewelery shop) में बैठे व्यवसायी पर एक बार नहीं बल्कि 8 बार हथोड़े से वार (attacked 8 times with hammer) किया. फिलाहल आरोपी पुलिस (Police) की गिरफ्त से बाहर है.

Police in search of accused
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 22, 2021, 6:43 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ (Chharrisgarh) के कोरबा (Korba) शहर के बीचोबीच स्थित पावर हाउस रोड(Power house road) में लक्ष्मी ज्वेलर्स (Laxmi Jewelers)के संचालक विनोद सोनी(Director Vinod Soni) के सिर पर सोमवार को अज्ञात युवक ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दुकान (jewelery shop) में बैठे व्यवसायी पर एक बार नहीं बल्कि 8 बार हथोड़े से वार (Attacked 8 times with hammer) किया. फिलहाल पुलिस आरोपी (Police)की तलाश में जुटी है.सरफिरे आरोपी के हमले के बाद घायल अवस्था में व्यवसायी को जिला अस्पताल (District hospital) में भर्ती कराया गया.फिलहाल पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है.

सर्राफा व्यवसायी पर सिरफिरे ने हथौड़े से किया 8 बार वार

घूमने ले जाने के बहाने रायपुर में महिला से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

वजह किसी को नहीं पता

दरअसल, यह घटना जिले के सबसे व्यस्ततम मार्ग पावर हाउस रोड की है. जब 57 वर्षीय व्यवसायी विनोद सोनी (Vinod Soni) अपने दुकान में थे,तभी अज्ञात आरोपी उनके दुकान में पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. हालांकि विवाद किस वजह से हुआ यह भी किसी को जानकारी नहीं है.

आरोपी ने लूट की घटना को दिया अंजाम

घटना के दौरान ज्वेलरी शॉप में लूट होने की बात भी सामने आई है. लेकिन पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि लूट जैसी कोई घटना नहीं घटी है. आरोपी ने सराफा व्यवसायी के सिर पर उन्हीं के दुकान में आभूषण बनाने में कारीगरी के लिए उपयोग में लाए जाने वाले हथौड़े से सिर पर वार किया है. आरोपी अपने साथ किसी भी तरह का कोई हथियार लेकर दुकान में नहीं पहुंचा था.

आरोपी मौके से फरार

इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) के माध्यम से आरोपी का पता लगा रही है. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details