कोरबा:जेसीसीजे ने कोरबा विधानसभा से रज्जाक अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया. एक दिन पहले ही जोगी कांग्रेस ने रज्जाक अली को प्रत्याशी घोषित किया लेकिन नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन पार्टी ने अपना बी फॉर्म रज्जाक अली को जारी नहीं किया. बी फॉर्म ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी के लिए अधिकृत पत्र होता है, जिसके बाद कोई प्रत्याशी किसी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बन सकता है. पार्टी ने अंतिम समय में अपने ही निर्णय से यू टर्न ले लिया और बी फॉर्म किसी अन्य व्यक्ति को जारी कर दिया. अब रज्जाक अली पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि किसी ने उनका टिकट कटवा दिया है.
रज्जाक अली का कटा टिकट, पूरनलाल को मिला मौका : कोरबा विधानसभा जैसी हाई प्रोफाइल सीट से जनता कांग्रेस ने रज्जाक अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. एक दिन पहले पार्टी ने कोरबा से रज्जाक को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. हालांकि अब नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर थी. सभी प्रत्याशी अपना बी फॉर्म जमा कर रहे थे. जनता कांग्रेस ने कुलदीप को तो बी फॉर्म दिया, लेकिन रज्जाक को बी फॉर्म नहीं दिया. जोगी कांग्रेस ने अंतिम समय में कोरबा विधानसभा से पूरनलाल साहू को अपना अधिकृत प्रत्याशी बना दिया. सोमवार को पूरनलाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.