कोरबा : जेसीसीजे मुखिया अजीत जोगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक तरफ जहां आबकारी मंत्री कवासी लखमा को दारूमंत्री बताया है तो वहीं दूसरी ओर कहा कि, 'कांग्रेस ने शराबबंदी के नाम पर छल किया हैऔर शराब माफियाओं से करोड़ों की डील कर ली है.
अजीत जोगी जिले के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने कोरबा पहुंचे थे. जिसमें जिले की चारों विधानसभा में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर लोकसभा चुनाव की तैयारी की रिपोर्ट ली.
'नकल करके भी नहीं लागू नहीं कर पाए घोषणा पत्र'
अजीत जोगी का कहना है कि, 'जेसीसीजे के शपथ पत्र की नकल कर घोषणापत्र तैयार किया गया है,लेकिन नकल करने के बावजूद भी कांग्रेसउस पर काम नहीं कर पा रहीहै'. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस के दारू मंत्री जो कि खुद आदिवासी हैं, वोकहते हैं कि, इस पर अध्ययन करके इसे लागू किया जाएगा, लेकिन जब तक अध्ययन करेंगे तब तक 5 साल का कार्यकाल बीत जाएगा और इस तरह जनता से छल किया जाएगा'. उन्होंने सख्त लहजे में कांग्रेस को कहा कि, 'जब नकल करके भी घोषणाओं को लागू नहीं कर पाए तो घोषणा करने की जरूरत ही क्या थी'.
पहली प्रदूषण रहित औद्योगिक राजधानी बनाएंगे - अजीत जोगी
दूसरी ओर अजीत जोगी का कोरबा से चुनाव लड़ना तय है तो इसी क्रम में जोगी ने कोरबा के विकास के लिए चुनावी घोषणा भी कर दी. अजीत जोगी ने कहा कि, 'मैं कोरबा को छत्तीसगढ़ की पहली प्रदूषण रहित औद्योगिक राजधानी बनाऊंगा. प्रदूषण नहीं प्रदूषण रहित पर काम किया जाएगा'. इसके अलावा जोगी ने कोरबा में एयरपोर्ट बनाने की चुनावी घोषणा भी की और कोरबा को रेलवे जंक्शन की सौगात देने का वादा भी किया. इसके अलावा बेरोजगारी खत्म करना, भू विस्थापितों को नौकरी दिलाना, हसदेव नदी की सफाई, बिजली बिल हाफ करने जैसी घोषणाएं कीं.