छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जीतेंगे 34 प्लस सीटें, कांग्रेस के पक्ष में माहौल : जयसिंह अग्रवाल - नगरीय निकाय चुनाव

जयसिंह अग्रवाल अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जीतेंगे 34 प्लस सीटें
जीतेंगे 34 प्लस सीटें

By

Published : Dec 21, 2019, 5:55 PM IST

कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के राजस्व और पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.

जीतेंगे 34 प्लस सीटें

जयसिंह अग्रवाल ने सरोज पांडे की ओर से बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरोज पांडे भाजपा की वरिष्ठ नेत्री हैं. कुछ दिन तक हमारे साथ विधायक भी रही हैं. उन्हें इस वक्त चुनाव पर फोकस करना चाहिए. इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. बैलट पेपर हो या ईवीएम जनता को जिसे वोट देना होता है उसे ही देती है. कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. कोरबा में महापौर और सभापति दोनों ही कांग्रेस का होगा.

जीतेंगे 34 प्लस सीटें
कोरबा नगर पालिका निगम में कितनी सीटें जीतेंगे? इस सवाल के जवाब में जयसिंह अग्रवाल ने पहली बार संख्या बताई. अब तक वह सीटों की संख्या पर टालमटोल करते रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि कोरबा नगर पालिक निगम में 67 में से 34 प्लस सीटें जीतेंगे.

महापौर का चेहरा स्पष्ट नहीं
महापौर कौन होगा? इस सवाल के जवाब में जयसिंह अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा कि अभी किसी भी चेहरे पर कोई सहमति नहीं बनी है. महापौर कोई भी हो सकता है चाहे वह पुरुष हो या महिला. बहुमत मिलने के बाद हाईकमान की ओर यह तय किया जाएगा कि महापौर कौन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details