कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के राजस्व और पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.
जयसिंह अग्रवाल ने सरोज पांडे की ओर से बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरोज पांडे भाजपा की वरिष्ठ नेत्री हैं. कुछ दिन तक हमारे साथ विधायक भी रही हैं. उन्हें इस वक्त चुनाव पर फोकस करना चाहिए. इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. बैलट पेपर हो या ईवीएम जनता को जिसे वोट देना होता है उसे ही देती है. कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. कोरबा में महापौर और सभापति दोनों ही कांग्रेस का होगा.