छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ्यू का असर, दुकानें बंद - कोरबा ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ्यू

जनता कर्फ्यू का असर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी दिखाई पड़ रहा है. कोरबा के करतला विकासखंड और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई का समर्थन किया है.

Public curfew effect in rural areas of Korba
कोरबा के ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ्यू का असर

By

Published : Mar 22, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 5:53 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस को लेकर रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू का असर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी दिखाई पड़ रहा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू घोषित किया गया था.

कोरबा के ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ्यू का असर

रामपुर विधानसभा के करतला विकासखंड और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई का समर्थन किया है. जनता कर्फ्यू में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, दुकानें, सड़कें आदि पूरी तरह बंद है. लगभग न के बराबर लोग घर से बाहर निकले हैं.

इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. उरगा पुलिस के जवान मास्क लगाकर पूरे समय ड्यूटी पर डटे रहे, ताकि जनता कर्फ्यू को सफल बनाया जा सके.

Last Updated : Mar 22, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details