छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर JCCJ ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कई मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा है. इसमें जनता कांग्रेस ने किसानों की मांगों को उठाया है. कार्रवाई नहीं लेने की स्थिति में राज्य सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ज्ञापन सौंपते जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता

By

Published : Aug 10, 2019, 11:56 PM IST

कोरबा: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपर कलेक्टर एन.सी. नैरोजी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. JCCJ के जिला अध्यक्ष दीप नारायण सोनी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भूपेश सरकार के पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के निर्णय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल के जरिए भूपेश सरकार से मांग की है कि सूखा प्रभावित क्षेत्र में बीमा का 25% राशि और बकाया बोनस की दोनों किस्त की राशि को किसानों को तत्काल भुगतान किया जाए.

JCCJ ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

दिवालियापन की कगार पर है प्रदेश सरकार
जेसीसीजे जिला अध्यक्ष दीप नारायण सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार दिवालियापन की कगार पर खड़ी है. लेकिन इस तरह से जनता पर बोझ डालना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस ले.

फसल बीमा कम्पनी से 25% की राशि किसानों को भुगतान कराई जाए जिससे किसानों को आगे की अपनी खेती के लिए आर्थिक सहायता मिल सके.


ज्ञापन को संज्ञान में ले सरकार- JCCJ
जिला अध्यक्ष दीप नारायण सोनी ने आगे कहा कि अगर भूपेश सरकार राज्यपाल के ज़रिए सौंपे गए ज्ञापन पर संज्ञान नहीं लेती है तो JCCJ आगे इस मुद्दे को आंदोलन का रूप देगी. भविष्य में होने वाले आंदोलन के लिए भूपेश सरकार जिम्मेदार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details