छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : रातभर लगा रहा जाम, पाली महोत्सव में पहुंचे लोग हुए परेशान - कोरबा में पाली महोत्सव

पाली में पिछले 12 घंटे से जाम लगा हुआ है. गाड़ियों के जाम से पाली महोत्सव में आए हुए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Jam in pali due to pali mahotsav
पाली में जाम

By

Published : Feb 22, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 3:42 PM IST

कोरबा:पाली में पिछले 12 घंटे से जाम लग गया है. यहां जाम के कारण भारी वाहनों की लंबी कतार लगी गई है. रातभर जाम लगे रहने से पाली महोत्सव में शामिल होने पहुंचे लोग खासे परेशान हुए. हालांकि सुबह होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाने में लगी रही.

पाली में लगा जाम

पाली में चल रहे पाली महोत्सव का आज समापन होना है, जिसमें आने वाले मंत्रियों का काफिला भी इसी रास्ते से होकर गुजरेगा. सरगुजा की ओर जाने के लिए भी इसी मार्ग से होकर गुजारना पड़ता है. बीती रात भी कई VIP पाली महोत्सव में शामिल हुए थे. इसके कारण ही भारी वाहनों को शहर के बाहर रोका गया था, लेकिन देर रात तक इन वाहनों को निकाला नहीं गया. इसके कारण सुबह तक जाम जैसी स्थिति बन गई.

10-12 किलोमीटर का जाम

भारी वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण जिले के अंतिम छोर में बगदेवा से लेकर पाली शहर तक लगभग 10 से 12 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिसे सुबह पुलिस ने खुलवाया. हालांकि जाम अब पूरी तरह से हट पाया है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details