कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के गृह क्षेत्र कोरबा के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पिछड़ गई है. अपने घर में बीजेपी को बढ़ता देख राजस्व मंत्री ने इसका ठीकरा पुलिस और प्रशासन पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि पिछले 15 साल से भाजपा सरकार के साथ काम कर रहे अफसरों में भाजपाई मानसिकता अभी भी बनी हुई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है. इसका आंकलन किया जा रहा है और शिकायत मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं से करेंगे. वहीं मंत्री के बयान पर प्रदेश प्रवक्ता सचिदानंद उपासने ने पलटवार करते हुए कहा कि राजस्व मंत्री अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान उठा रहे हैं.