छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपने घर में बीजेपी की बढ़त देख जयसिंह अग्रवाल ने प्रशासन पर फोड़ा ठीकरा

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा निकाय चुनाव में भाजपा की बढ़त को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है इसका आंकलन किया जा रहा है.

जयसिंह अग्रवाल और  सचिदानंद उपासने
जयसिंह अग्रवाल और सचिदानंद उपासने

By

Published : Dec 26, 2019, 10:43 AM IST

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के गृह क्षेत्र कोरबा के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पिछड़ गई है. अपने घर में बीजेपी को बढ़ता देख राजस्व मंत्री ने इसका ठीकरा पुलिस और प्रशासन पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि पिछले 15 साल से भाजपा सरकार के साथ काम कर रहे अफसरों में भाजपाई मानसिकता अभी भी बनी हुई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप लगाया है.

जयसिंह अग्रवाल के बयान पर बोले सचिदानंद

उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है. इसका आंकलन किया जा रहा है और शिकायत मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं से करेंगे. वहीं मंत्री के बयान पर प्रदेश प्रवक्ता सचिदानंद उपासने ने पलटवार करते हुए कहा कि राजस्व मंत्री अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान उठा रहे हैं.

सचिदानंद उपासने ने साधा निशाना

उपासने ने कहा कि सरकार उनकी, पुलिस उनकी तो भला भाजपाई का पक्ष कैसे लेंगे. पुलिस यदि इतनी कमजोर है कि वह विपक्ष का साथ देने लगे तो मंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं इसे सरकार की विफलता मानता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details