कोरबा: IPS अभिषेक मीणा को केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार से नवाजा है. शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. वर्तमान में अभिषेक मीणा कोरबा जिले में बतौर जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवा दे रहे हैं. IPS अभिषेक मीणा को 2016 में नारायणपुर में नक्सलियों के एनकाउंटर में अहम भूमिका निभाने के लिए गैलेंट्री मेडल (वीरता पदक) प्रदान करने का एलान किया है.
IPS अभिषेक मीणा को वीरता पदक पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के महाविस्फोट का खतरा, 63 हजार तक पहुंच सकती है कोरोना मरीजों की संख्या !
बता दें कि 29 मार्च 2016 को नारायणपुर जिले में स्थित गांव तिरकानार में मुठभेड़ हुई थी. गांव कोंडागांव और नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर स्थित है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच धुआंधार फायरिंग हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बड़े नक्सलियों को मार गिराया था. तीनों नक्सलियों का इलाके में काफी आंतक था. इस मुठभेड़ को पुलिस की बड़ी कार्रवाई और कामयाबी के रूप में देखा गया था. इस ऑपरेशन में उस समय नारायणपुर के एसपी के रुप में अभिषेक मीणा ने अहम भूमिका निभाई थी. अभिषेक मीणा के अलावा इस ऑपरेशन में भाग लेने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को भी वीरता पुरस्कार मिला है.
पढ़ें: CM बघेल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र, EIA अधिसूचना के मसौदे पर उठाए सवाल
वीरता पदक मिलने पर IPS अभिषेक मीणा ने कहा कि 2016 में ही यह प्रकरण केंद्र सरकार को भेजा गया था. जिसका निर्णय अब जाकर हुआ है. इस ऑपरेशन में पूरी टीम ने काम किया था. सभी ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. यह पूरे टीम की कामयाबी है.