छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba: आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोपी गिरफ्तार - आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय

कोरबा में आईपीएल में सट्टा खिलाते सटेरिए को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शख्स के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है. मोबाइल के व्हाट्सएप में सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है.

IPL betting in Korba
कोरबा में आईपीएल में सट्टेबाजी

By

Published : Apr 26, 2023, 6:42 PM IST

कोरबा:आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. सटोरियों का कारोबार आईपीएल के दौरान फलने-फूलने लगता है. कोरबा शहर की पुरानी बस्ती से पुलिस ने एक सटेरिया को गिरफ्तार किया है. अमीन मेमन को सीएसएबी पुलिस और साइबर टीम ने सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है. आरोपी से पुलिस ने मोबाइल सहित लाखों रुपए के सट्टा का हिसाब जब्त किया है.

दिल्ली और हैदराबाद के मैच में लगा था दांव:सीएसईबी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, विशाल मेगा मार्ट के सामने सट्टा का खेल चल रहा है. टीपी नगर के पास मोहम्मद अमीन मेमन अवैध रूप से मोबाइल में दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच पर सट्टा खेल रहा है. लोगों से पैसे लेकर मोबाइल पर सट्टा का हिसाब किताब लिख रहा है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक, सीएसईबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने विशाल मेगा मार्ट के सामने सटोरियों को दांव लगाते पकड़ा

यह भी पढ़ें:कवर्धा कलेक्टर ने मनरेगा कामों में लापरवाही पर लिया एक्शन, 4 लोगों को शो कॉज नोटिस

अमीन मेमेन को किया गया गिरफ्तार:एसआई धारी ने बताया कि "टीपी नगर में मोहम्मद अमीन मेमन पुरानी बस्ती कोरबा में लोगों से पैसा लेकर मोबाइल से सट्टा खेलाने का काम कर रहा था. जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी ने मोबाइल से सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की है. सटोरियों के पास से एक एंड्रायड फोन, वाट्सअप में सट्टा पट्टी का लिखा हुआ हिसाब पाया गया है. आरोपी को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details