कोरबा:छत्तीसगढ़ पहुंचे इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित कर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया.
जी संजीवा रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मोदी विरोधी सरकार है. सारे निर्णय नियम विरुद्ध लिए जा रहे हैं. रेड्डी ने कहा कि देश में पहली बार ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया है. इस कमिटी में देश के सभी प्रमुख ट्रेड यूनियन शामिल हैं. हम न्यायालय की शरण शरण लेंगे और मजदूर विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे.
'खुद को स्वयंभू अध्यक्ष बताने वाले लोगों को न्यायालय से मिला जवाब'
इंटक के नाम पर राजनीति और इसी नाम से कई और संगठनों के संचालित होने के प्रश्न पर रेड्डी ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भी फैसला दिया है कि वे ही इंटक के अध्यक्ष है. इंटक के पास जो 30 करोड़ रुपये का फंड है. वह भी उन्हीं के पास है. कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. राजनीति में ऐसा होता है, जो भी नए लोग प्रवेश करते हैं. वह अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने लोगों को कमजोर करने का प्रयास करते हैं.