कोरबा :नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों और निगम के अधिकारियों का शनिवार को परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आयोजित हुआ. नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधियों का यह पहला सम्मेलन था.
इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी और आयुक्त राहुल देव की मौजूदगी में पार्षदों और अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी. जनप्रतिनिधियों और अधिकारी, कर्मचारियों ने आपसी समन्वय से कोरबा के समग्र विकास का संकल्प लिया.