EXLCUSIVE: 'हारे हुए मोहरों पर दांव लगा रही बीजेपी, उसेंडी-फुसंडी से कुछ नहीं होने वाला' - लोकसभा चुनाव 2018
कोरबा: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान 65 प्लस का नारा दिया था वैसे ही लोकसभा में 300 से 400 का नारा दें, हम उसे पूरा कर देंगे.
जयसिंह अग्रवाल
विक्रम उसेंडी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि, उसेंडी-फुसेंडी किसी की नहीं चलेगी. दरअसल राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आचार संहिता लागू होने से पहले भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों को पूरा करने शहर में आए हुए थे.
'अमित शाह का धन्यवाद करता हूं'
इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 'हम लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं'. उन्होंने आगे बताया कि 'हम विधानसभा चुनाव की जीत को लोकसभा में भी दोहराएंगे और राज्य की सभी 11 सीटें जीतेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तड़ीपार अमित शाह का धन्यवाद करता हूं, जिस तरह उन्होंने 65 सीटों का लक्ष्य दिया था उसे हमने पूरा किया, बल्कि हमने तो 3 सीटें और जीत कर 68 का आंकड़ा छू लिया'.
'हारे मोहरों पर दांव लगा रही बीजेपी'
जयसिंह ने कहा कि 'हम तो चाहेंगे कि वह लोकसभा चुनाव के लिए भी 300 से 400 सीटों का लक्ष्य रखें, तो उन्हें सबक मिलेगा जो उन्होंने पिछले 5 साल जनता से फर्जी बातें और वादे किए. विक्रम उसेंडी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ने कहा कि 'भाजपा हारे हुए मोहरों पर दांव लगा रही है'.
'बीजेपी में हैं 10 से 12 गुट'
भाजपा में 15 विधायक हैं और उन 15 में भी 10-12 गुट हैं. कोई कहता है कि यह विधायक मेरे साथ है, कोई कहता है वह विधायक मेरे साथ है और कुछ तो यह कहते हैं कि मैं अकेला हूं, न मैं किसी के साथ हूं और न कोई मेरे साथ है, इसलिए किसी उसेंडी फूसेंडी की चलने वाली नहीं है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ही 11 सीटें जीतेगी'.
'सांसद को पता नहीं रोड टू लेन है या फोर लेन'
कोरबा सांसद के 5 सालों में 20 हजार करोड़ के किए गए विकास कार्यों के दावों पर मंत्री ने कहा कि 'सांसद ने बीस रुपये का काम भी ठीक से नहीं किया है. सांसद को यही नहीं मालूम है कि अंबिकापुर वाली रोड टू लेन है ना कि फोरलेन. उन्हें चांपा से होते हुए कोरबा और कटघोरा से बिलासपुर तक की रोड अलाइनमेंट का आईडिया नहीं है और 20 हजार करोड़ के काम की बात कर रहे हैं'.
'जो काम करेगा वाहवाही उसी के खाते में जाएगी'
जयसिंह ने कहा कि, 'उन्होंने उन बातों की लिस्टिंग की है जिसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने चुनावी फायदे के लिए रेलवे लाइन के लिए नारियल फोड़ दिया और MOU साइन कर दिया तो उसे काम थोड़ी कहते हैं. जो काम कम्पलीट करवाएगा उसके खाते में उसकी वाहवाही होगी. अब हमारी सरकार है हम फोरलेन, हाइवे सब बनाएंगे'.