छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईपीएस संतोष सिंह को निजात अभियान के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार - छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी संतोष सिंह

छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी संतोष सिंह IPS officer Santosh Singh को नशे के खिलाफ निजात अभियान के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. संतोष सिंह फिलहाल कोरबा में बतौर एसपी पदस्थ है. इसके पहले वह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और कोरिया जिले में भी पदस्थ रहे हैं. जहां उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की थी. जिसके सकारात्मक परिणाम भी मिले थे.

IPS Santosh Singh
आईपीएस संतोष सिंह

By

Published : Dec 29, 2022, 11:01 PM IST

कोरबा:एसपी संतोष सिंह के राजनांदगांव वाले कार्यकाल में चलाए गए नशा-विरोधी, निजात अभियान को संस्थागत श्रेणी के 'लीडरशिप इन क्राइम प्रिवेंशन' कैटेगरी में अमेरिका के प्रतिष्ठित आईएसीपी 2022 अवार्ड के लिए चुना गया है. संतोष सिंह फिलहाल कोरबा में बताओ रास्ते पदस्थ हैं. इसके पहले वह कोरिया जिले में भी निजात अभियान चला चुके हैं.

शासन की प्राथमिकता और एसपी के प्रयास: अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) द्वारा नशा-विरोधी, निजात अभियान को संस्थागत श्रेणी के 'लीडरशिप इन क्राइम प्रिवेंशन' कैटेगरी में अमेरिका के प्रतिष्ठित आईएसीपी अवार्ड के लिए चुना गया है.


छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और डीजीपी अशोक जुनेजा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई के आदेश हैं. निजात अभियान एक कार्यवाही व जागरुकता अभियान है, जिसमें अवैध नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही नशे के विरुद्ध जनजागरुकता और नशे के आदी लोगों का पुनर्वास शामिल है. इस अभियान की शुरुआत पिछले वर्ष तत्कालीन एसपी कोरिया संतोष सिंह द्वारा किया गया था. उसके बाद राजनांदगांव और वर्तमान में कोरबा पुलिस सहित कई जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है.


गृह मंत्रालय ने भी की है सराहना:इसी वर्ष गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) ने कोरिया पुलिस द्वारा शुरू किए गए. निजात अभियान को देश के तीस सर्वोत्तम स्मार्ट-पुलिसिंग अभियानों में शामिल किया था.


छत्तीसगढ़ के पुलिस को एक और अवार्ड:राजनांदगांव पुलिस के साथ ही गढ़चिरोली पुलिस के तत्कालीन एसपी अंकित गोयल के माओवाद विरोधी कार्यक्रम 'दादालोरा खिड़की' को संस्थागत श्रेणी के सामुदायिक पुलिसिंग कैटेगरी में आईएसीपी अवार्ड हेतु चुना गया है. संस्था द्वारा पुलिसिंग में किए गए बेहतर कार्यों के आंकलन के आधार पर इस अवार्ड के लिए चयन किया गया है.


कार्यवाही के साथ जागरूकता ने अभियान को बनाया खास :राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुके जीरो-टॉलरेंस कार्रवाई और व्यापक जन-जागरूकता वाले कार्यक्रम, निजात अभियान के कोरबा जिले में भी सार्थक परिणाम मिले हैं. वर्तमान में कोरबा जिले में निजात अभियान के तहत पुलिस नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी को प्रभावी ढंग से रोकने में सफल रही है. जिले के थानों में नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग के साथ ही नशा-मुक्ति कक्ष भी निर्माणाधीन है. अभियान के तहत सैकड़ों की संख्या में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। लोग नशे की लत छोड़कर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details