छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त का निजी खर्च में उपयोग कर रहे हितग्राही ! - Home of Pradhan Mantri Awas Yojana

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत जुनवानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली किस्त का इस्तेमाल अन्य जरूरतों के लिए करने का मामला सामने आया है. हितग्राही किस्त की राशि आवास के बदले अपने निजी खर्च में लगा रहे हैं.

Pradhan Mantri Awas Yojana in Korba
प्रधानमंत्री आवास योजना

By

Published : Oct 13, 2020, 8:00 AM IST

कोरबा: करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत जुनवानी में हितग्राहियों को पक्का मकान देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी. पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाली पहली और दूसरी किस्त की राशि से उन्होंने अपना आवास तो बना लिया, लेकिन तीसरी किस्त को अपने किसी निजी कार्य में लगा देते हैं.

निजी खर्च में उपयोग कर रहे हितग्राही !

पढ़ें:SPECIAL : किसानों का हो रहा सम्मान या फिर सरकारें कर रही छल !

इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानमंत्री आवास आधे-अधूरे होते हैं. ग्राम पंचायत जुनवानी में बने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जब हितग्राहियों से जानकारी ली गई, तो गांव की एक महिला ने बताया कि मेरे आवास के अंदर-बाहर दीवार पर प्लास्टर नहीं हुआ है. अंदर की दीवार पर मिट्टी से छपाई की गई है. लोगों से जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने तीसरी किस्त की राशि को अपने दूसरे कामों में लगा दिया है, इसी वजह से प्रधानमंत्री आवास आधे-अधूरे पड़े हुए हैं.

जिम्मेदारों को देना होगा ध्यान

सरकार हितग्राहियों के लिए पक्का मकान बनाकर देने का प्रयास तो कर रही है, लेकिन कई जगहों पर लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. अगर इसी तरह लापरवाही बरती गई, तो योजना पूरी तरह से असफल हो जाएगी. जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details