छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में मालगाड़ी की टक्कर से घायल मजदूर की मौत - korba crime news

laborer died in korba : कोरबा में मालगाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई. वह रायगढ़ का रहने वाला था. परिजनों के साथ मजदूरी करने कोरबा आया था.

laborer died in korba
कोरबा में मालगाड़ी की टक्कर से घायल मजदूर की मौत

By

Published : Feb 24, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 1:55 PM IST

कोरबा : साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कोरबा-चांपा रेल सेक्शन स्थित सरगबुंदिया क्षेत्र में मालगाड़ी की टक्कर से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर आरपीएफ जवानों ने पीड़ित को कोरबा पहुंचाया. जिला अस्पताल पहुंचने के साथ ही उसकी (laborer died in korba ) मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.

कोरबा में मालगाड़ी की टक्कर से घायल मजदूर की मौत

कोरबा : नहर में डूबे बच्चे के मामले की होगी जांच, बालगृह अधीक्षक को हटाने का डीएम ने दिया निर्देश

परिजनों संग मजदूरी करने कोरबा आया था नीलांबर
बताया जाता है कि रायगढ़ जिला अंतर्गत खरसिया जोबी निवासी नीलांबर सिंह लहरे अपने परिजनों संग विकासखंड कोरबा में मजदूरी करने आया था. इसी दौरान वह रेल ट्रैक पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जब काफी देर तक वह कैंप नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. मृतक के भाई सिकंदर और एक अन्य परिजन घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे. लेकिन तबतक नीलांबर की मौत हो चुकी थी. बहरहाल नीलांबर की मौत मामले में जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने केस दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

Last Updated : Feb 24, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details