कोरबा: मतदान के ठीक एक दिन पहले नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 53, दर्रीखार-2 की निर्दलीय प्रत्याशी रामबाई मरार के पति कोमल पटेल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कोरबा: निर्दलीय प्रत्याशी के पति ने की आत्महत्या - कोरबा आत्महत्या
निर्दलीय प्रत्याशी रामबाई मरार के पति कोमल पटेल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महताया कर ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं इस मामले में परिजनों ने मृतक के दबाव में रहने की बात कही है.
दबाव में था कोमल
पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है ये पुलिस ने अब तक साफ नहीं किया है. इस नोट को अहम सुराग के तौर पर देखा जा रहा है. मृतक के पिता शंकर पटेल का कहना है कि उनकी बहू निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही थी. बेटा शंकर कुछ दिनों से भारी दबाव में था. रात को भी फोन पर फोन आ रहे थे. हमें शक है कि किसी दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया है. रात के 12:00 बजे वह घर से निकला था.
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले को संदेहास्पद मानकर जांच किया जा रहा है. बता दें कि वार्ड क्रमांक 53 से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यह वार्ड अनारक्षित महिलाओं के लिए रिजर्व है. वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 3061 हैं.