छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पटवारियों ने राजस्व मंत्री को सौंपा हड़ताल समाप्ति का लिखित पत्र - korba news

पटवारियों ने सोमवार शाम अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म कर दिया है. राजस्व मंत्री ने उन्हे भरोसा दिलाया कि उनकी हरेक मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा.

indefinite strike of the Patwaris ended in korba
ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Dec 29, 2020, 2:31 PM IST

कोरबा : पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार की देर शाम खत्म हो गई. राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर काम पर वापस आने की बात कही है. हड़ताल समाप्त करने का लिखित पत्र भी राजस्व मंत्री को सौंपा है. प्रदेशभर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ 14 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे.

पत्र

उन्होंने 9 सूत्रीय मांगों की सूची राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपते हुए सार्थक कार्रवाई की मांग की है. राजस्व मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी हर मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा.

शनिवार को नहीं बनी थी बात

पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बीते शनिवार को भी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से कोरबा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की थी. तब भी उन्होंने हड़ताल खत्म करने की बात कही थी, लेकिन वह फिर से हड़ताल पर बैठ गए थे. सोमवार की शाम उन्होंने एक बार फिर राजस्व मंत्री से मिलकर हड़ताल खत्म कर दी. पटवारी संघ की हड़ताल खत्म होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

पढ़ें : बेमेतरा: हड़ताल पर बैठे पटवारियों को नोटिस

राजस्व कार्य फिर से शुरू

राजस्व मंत्री ने सभी को बधाई देते हुए राजस्व कार्यों को फिर से शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हड़ताल के समय आम जनता को जो भी समस्या हुई है, उसे जल्द दूर किया जाएगा.

पटवारियों की प्रमुख मांगें-

  • जमीन की समस्या दूर कर और संसाधन मुहैया कराए जाएं.
  • वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति.
  • विभागीय जांच पूरी नहीं होने तक FIR पर रोक.
  • फिक्स टीए 1000 रुपये प्रतिमाह.
  • स्टेशनरी भत्ता और कार्यालय के किराया राशि का भुगतान.
  • नक्सली क्षेत्र में नक्सल भत्ता दिया जाए.
  • मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त.
  • अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत राशि भत्ता.
  • वेतन विसंगति दूर की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details