छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Social Media पर महिला अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आरोपी की तलाश जारी

कोरबा में एक महिला अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी (Hate Comment On Social Media) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि यह पोस्ट तत्काल डिलीट भी कर दिया गया, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है.

Indecent remarks against female officer
महिला अधिकारी को लेकर अभद्र टिप्पणी

By

Published : Sep 27, 2021, 10:08 PM IST

कोरबा: एक महिला अधिकारी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी (Hate Comment On Social Media) किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि आरोपी ने यह पोस्ट तत्काल डिलीट भी कर दी थी लेकिन तब तक इसे काफी लोग देख चुके थे. पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. अब जिसने यह पोस्ट किया था, साइबर क्राइम टीम (Cyber Crime Team) आरोपी की तलाश कर रही है.

अभद्रता से भरा हुआ था पोस्ट

जानकारी के अनुसार पोस्ट में अभद्र भाषा का उपयोग (Use of Abusive Language In Post) किया गया था. जोकि बेहद आपत्तिजनक था. मामले में संज्ञान लेते ही पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. अब इस दिशा में जांच की जा रही है. पुलिस दोषी को तलाशने में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है.

हालांकि फेसबुक (Facebook) पर महिला अधिकारी को लेकर पोस्ट करने के कुछ देर बाद भी उसे फौरन डिलीट कर दिया गया था. लेकिन डिलीट करने से पहले इसे कई लोग देख चुके थे, बात पुलिस तक पहुंची और जब बवाल होने लगा, तब आरोपी को इस बात का एहसास हुआ. पुलिस के मुताबिक आरोपी का मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

दो दिन पहले ही कांग्रेसियों ने किया था हंगामा

दो दिन पहले ही जिले के पंचवटी विश्राम गृह में कांग्रेसियों की अहम बैठक हुई थी. जहां कांग्रेसियों ने पुलिस और प्रशासन को जमकर कोसा था. कांग्रेसियों ने बैठक में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया था. बैठक में यहां तक कहा गया था कि पुलिस और प्रशासन, कांग्रेस के लोगों को चुन चुनकर टारगेट कर रहे हैं. फेसबुक पर अभद्र पोस्ट (Abusive Post on Facebook) किए जाने के ताजा मामले को कांग्रेस की 2 दिन पहले हुई बैठक से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस बैठक के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं.

जारी है जांच

मामले में पुलिस बल के साइबर सेल प्रभारी (Cyber Cell In-Charge) सब इंपेक्टर कृष्णा साहू ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है, इसे संज्ञान में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के विषय में कुछ सुराग जरूर मिले हैं. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. पोस्ट में अभद्र भाषा (Use of Abusive Language in Post) का इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद इसे डिलीट भी कर दिया गया है. पुलिस पोस्ट करने वाले आरोपी की तलाश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details