छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंशन धारियों के लिए खुशखबरी, सांसद ज्योत्सना की पहल पर की गई 300 रुपये की बढ़ोतरी - loksabha mp Jyotsna Mahant

छत्तीसगढ़ के कोरबा से लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की पहल पर सरकार की ओर से बुजुर्गों बढ़ाकर देने की पहल पर बढ़ोतरी की गई है.

Jyotsna Mahant, loksabha mp
ज्योत्सना चरणदास महंत, लोकसभा सांसद

By

Published : Jun 28, 2020, 7:30 AM IST

कोरबा: लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जनहित कार्यों को प्राथमिकता दी है. उन्होंने सरकार से बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसपर अमल करते हुए. सरकार की ओर से विशेष पिछड़ी जनजाति, परित्यक्ता, विधवा, नि:शक्तजन और वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा के नाम से पेंशन की राशि दी जाती है. इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सहायता वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्तजन पेंशन केन्द्र की पेंशन योजना है, जबकि राज्य की पेंशन योजना सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा और मुख्यमंत्री पेंशन के नाम से हैं.

परिषद ने दी अपनी मंजूरी

सांसद महंत ने पेंशन योजना के इन हितग्राहियों को मिल रही पेंशन को बढ़ाकर देने की पहल की है. उन्होंने खनिज मद से पेंशन हितग्राहियों को 300 रुपए अतिरिक्त देने का प्रस्ताव रखा है. जनहितैषी ने इस प्रस्ताव को परिषद ने अपनी मंजूरी सर्वसम्मति से दी है.


अलग-अलग आयु को बढ़कर मिलेगी पेंशन

वर्तमान में विधवा पेंशन योजना में 350 रुपए, नि:शक्तजन पेंशन योजना में 500 रुपए, वृद्धावस्था पेंशन में 60 से 79 वर्ष आयु के लिए 350 रुपए और 80 वर्ष या ज्यादा आयु पर 650 रुपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 350 रुपए, सुखद सहारा में 350 रुपए और मुख्यमंत्री पेंशन योजना में 350 रुपए दिए जा रह है. सांसद की पहल पर अब उपरोक्त राशि में 300 रुपए अतिरिक्त जोड़कर हितग्राहियों को दिया जाएगा. सांसद की इस पहल से जिले के कुल 86 हजार 35 पेंशन हितग्राही को लाभ मिलेगा.

पढ़ें- बस्तर पुलिस ने जारी की मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची

इन क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगी पेंशन

ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत कोरबा में कुल 15 हजार 30, जनपद पंचायत करतला क्षेत्र में 16 हजार 732, जनपद पंचायत कटघोरा में 9 हजार 642, जनपद पंचायत पाली में 14 हजार 360 और जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में 14 हजार 781 और कुल मिलाकर पूरे जिले में 70 हजार 545 पेंशन हितग्राही हैं. नगर पालिक निगम क्षेत्र में 12हजार 791, नगर पालिका परिषद दीपका में 376, नगर पालिका परिषद कटघोरा में 1 हजार 308, नगर पंचायत पाली में 239 और नगर पंचायत छुरीकला में 776 कुल 15 हजार 490 पेंशन हितग्राही दर्ज हैं.


जिला खनिज संस्थान न्यास से मिलेगी पेंशन

सांसद की पहल पर अब जिला खनिज संस्थान न्यास ने हर महीने 300 रुपए के दर से 2 करोड़ 58 लाख 10 हजार 500 रुपए की अतिरिक्त राशि प्रशासन को हितग्राहियों को पेंशन देने के लिए मिलेगी.

परिषद ने जताया आभार
परिषद की बैठक में उपस्थित और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा और अन्य ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव का अनुमोदन किया और इस तरह का प्रस्ताव लाने के लिए सांसद का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details