कोरबा: लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जनहित कार्यों को प्राथमिकता दी है. उन्होंने सरकार से बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसपर अमल करते हुए. सरकार की ओर से विशेष पिछड़ी जनजाति, परित्यक्ता, विधवा, नि:शक्तजन और वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा के नाम से पेंशन की राशि दी जाती है. इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सहायता वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्तजन पेंशन केन्द्र की पेंशन योजना है, जबकि राज्य की पेंशन योजना सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा और मुख्यमंत्री पेंशन के नाम से हैं.
परिषद ने दी अपनी मंजूरी
सांसद महंत ने पेंशन योजना के इन हितग्राहियों को मिल रही पेंशन को बढ़ाकर देने की पहल की है. उन्होंने खनिज मद से पेंशन हितग्राहियों को 300 रुपए अतिरिक्त देने का प्रस्ताव रखा है. जनहितैषी ने इस प्रस्ताव को परिषद ने अपनी मंजूरी सर्वसम्मति से दी है.
अलग-अलग आयु को बढ़कर मिलेगी पेंशन
वर्तमान में विधवा पेंशन योजना में 350 रुपए, नि:शक्तजन पेंशन योजना में 500 रुपए, वृद्धावस्था पेंशन में 60 से 79 वर्ष आयु के लिए 350 रुपए और 80 वर्ष या ज्यादा आयु पर 650 रुपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 350 रुपए, सुखद सहारा में 350 रुपए और मुख्यमंत्री पेंशन योजना में 350 रुपए दिए जा रह है. सांसद की पहल पर अब उपरोक्त राशि में 300 रुपए अतिरिक्त जोड़कर हितग्राहियों को दिया जाएगा. सांसद की इस पहल से जिले के कुल 86 हजार 35 पेंशन हितग्राही को लाभ मिलेगा.