कोरबा: लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश अग्रवाल ने कोरोना काल में लायंस क्लब की ओर से किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी. प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बावजूद साल 2020 उपलब्धियों भरा रहा. क्लब की संख्या 95 से बढ़कर 118 हो गई है. लायंस क्लब एक अंतरराष्ट्रीय सेवा भावी संस्था है. विस्तार के मामले में कोरबा जिला विश्व भर में टॉप 10 में शामिल है.
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि कोरोना महामारी में लायंस क्लब ने खूब काम किया है. नियमों का पालन करते हुए शासन का सहयोग किया. प्रदेश में विंध्याचल और छत्तीसगढ़ मिलाकर एक यूनिट. मेरे गवर्नर का कार्यकाल 1 जुलाई को शुरू हुआ, हमने सबसे पहले डॉक्टरों का सम्मान किया. पुलिस से लेकर सेवाभावी कार्य करने वाले एनजीओ को भी हमने सम्मानित किया.
रायपुर में 5 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट