छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : छाने लगा कोहरा, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक - increased cold in Korba

जैलगांव स्थित कैलाश विहार में करीब डेढ़ घंटे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे आवागमन प्रभावित रहा.

increased cold in korba
फाइल

By

Published : Nov 28, 2019, 7:06 PM IST

कोरबा: इन दिनों सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद जिले के कई क्षेत्रों में कोहरा छाने के साथ गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिए हैं. तापमान में गिरावट से सर्दी का असर बढ़ने लगा है. पहले दोपहर में तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस था, जो फिलहाल घटकर 32 से 34 डिग्री सेल्सियस हो गया है. देर रात तक पारा न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़कने लगा है.

गुरुवार की सुबह जैलगांव स्थित कैलाश विहार में करीब डेढ़ घंटे तक घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से 100 मीटर की दूरी देखने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे कुछ देर तक सड़क में आवागमन प्रभावित रहा.

पढ़ें : महाराष्ट्र : 'महा विकास अघाड़ी' का साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी

बच कर रहें
कोहरे की वजह से आवागमन तो बाधित हुआ ही साथ ही तापमान में लगातार गिरावट से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. बीमारियों से बचने के लिए गर्म कपड़ों का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details