छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल के छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में दिखाया कमाल, आया बेहतर रिजल्ट - कोरबा

कोरबा के शासकीय स्कूलों के छात्रों ने पहले की अपेक्षा काफी बेहतर परिणाम लाने के साथ ही एक बार फिर जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है.

कलेक्टर किरण कौशल

By

Published : May 11, 2019, 11:38 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परिणाम घोषित किए हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरबा की नवपदस्थ कलेक्टर किरण कौशल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सोच से सरकारी स्कूल के बोर्ड की परीक्षा परिणाम में बेहतर बदलाव देखने को मिल रहा है.

सरकारी स्कूल के छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में दिखाया कमाल,

यहां शासकीय स्कूलों के छात्रों ने पहले की अपेक्षा काफी बेहतर परिणाम लाने के साथ ही एक बार फिर जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. कलेक्टर और शिक्षा विभाग की महज 2 महीने की कड़ी मेहनत और विशेष रणनीति ने बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने में सफलता हासिल की है.

यहीं वजह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में सीधे साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 70.78 प्रतिशत छात्र बेहतर अंकों के साथ परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं कक्षा 12वीं में 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ जिले में 79.96 प्रतिशत छात्र सफल रहे. कक्षा 10वीं के सत्र 2017-18 में 63.4% था और 12वीं के सत्र 2017-18 में 77.58% था.

इसके अलावा पिछले 3 वर्षों के रिकॉर्ड की बात करें, तो 3 साल से कोरबा जिले के परीक्षाफल में सुधार देखने को मिला है. 10वीं कक्षा के परिणामों की बात करें, तो सत्र 2016-17 में 61.19% और 2015-16 में 54.57% रहा. 12वीं कक्षा के परिणामों की बात करें तो सत्र 2016-17 में 74.56% और 2015-16 74.04% रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details