कोरबा :कोरबा के प्रतिष्ठित ज्वैलरी व्यवसायी के घर बुधवार सुबह आयकर विभाग की करीब 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी की यह कार्रवाई शहर के दर्री रोड में अनोपचंद-तिलोकचंद (Anopchand Tilokchand Jewelers Korba) के फ्रेंचाइजी भगवान दास अग्रवाल के घर चल रही है. सूचना यह भी है कि कोरबा सहित रायपुर और बिलासपुर के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी है.
वाहनों की लगी है लंबी कतार
इस कार्रवाई से कोरबा जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के ही टीम भगवान दास के निवास स्थान पर टीम पहुंची. सुबह से ही दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी से साक्ष्य तलाशती है, जिसके बाद अघोषित संपत्ति के एवज में टैक्स जमा करने कहा जाता है. आयकर विभाग की अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई होती है.