कोरबा: दीपका नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष का विस्तार किया गया. जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने फीता काटकर किया. 10 लाख रुपये की लागत से बने इस सभा कक्ष की बैठने की क्षमता 50 से 60 लोगों की हो गई है. इसके पहले में इस सभा कक्ष में केवल 30 से 40 लोग ही बैठ पाते थे. सभा कक्ष में पर्याप्त जगह ना होने के कारण पार्षदों और एल्डर मेन को बैठने में काफी असुविधा होती थी. इसे देखते हुए अध्यक्ष संतोषी दीवान ने इस सभा कक्ष को बड़ा करने का निर्णय लिया.
पार्षदों की मांग पर अध्यक्ष संतोषी दीवान ने सभा कक्ष में माइक की भी व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया है. विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा है कि नगर पालिका में सतत विकास की प्रक्रिया चलती रहेगी और आने वाले समय में नगर पालिका सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका की गिनती में गिना जाएगा.