छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: ऑनलाइन गेम खेलने नाबालिग ने डेढ़ लाख रुपए उड़ाए

कोरबा में नाबालिग ने ऑनलाइन गेम खेलने अपने पिता के अकाउंट से डेढ़ लाख रुपए खर्च कर दिए.

Korba Police
कोरबा पुलिस

By

Published : Jul 18, 2020, 2:36 PM IST

कोरबा:टेक्नोलॉजी के इस दौर में बच्चों पर इसका कितना बुरा असर पड़ रहा है. इसकी बानगी कोरबा जिले में देखने को मिली. जहां एक आठवी पढ़ने वाले बच्चे ने अपने पिता के एकाउंट से डेढ़ लाख की खरीदारी की.

ऑनलाइन गेम में नाबालिग ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपए

ऑनलाइन गेम खेलने की लत से लगा चूना

दरअसल आठवीं में पढ़ने वाला बच्चा ऑनलाइन पढ़ाई करने के नाम पर मोबाइल में गेम खेलने लगा था. इसकी उसे ऐसी लत लगी कि फ्री फाइटर गेम खेलने के लिए उसने ऑनलाइन खरीदी करनी शुरू कर दी. छात्र ने मोबाइल में पेटीएम करने अपने पिता के खाते से हजारों रुपए निकाल लिए. इतना ही नहीं उसने अपने चाचा के खाते से भी हजारों रुपए निकाले. जो कुल मिलाकर डेढ़ लाख रुपए की खरीदारी की.

ऑनलाइन गेम में नाबालिग ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपए

साइबर सेल से हुआ खुलासा

छात्र के पिता शिक्षक है. उन्हें जब अपने एकाउंट से पैसे निकालने की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद साइबर सेल ने इसकी जांच की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. खुलासे में ये पता चला कि पेटीएम से पैसे निकाले गए और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया. कोरबा डीएसपी रामगोपाल ने सभी पैरेंट्स से बच्चों से मोबाइल दूर रखने की अपील की. पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार का पैसा नियमतः वापस नहीं होगा. क्योंकि ऑनलाइन खरीदी के दौरान उसने खुद पेड किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details