कोरबा:कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में बुधवार से 7 दिनों का लॉकडाउन कोरबा जिले में प्रभावशील हो गया है. जिसका असर कोरबा शहर में बुधवार को देखने को भी मिला.
शहर के चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. दवाइयों और पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रही. लॉकडाउन की सख्ती मुख्य सड़कों पर पूरी तरह से प्रभावी है. जिसकी वजह से सड़कें खाली रही. सुरक्षा के मद्देनजर सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. नियम उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोलने के आदेश
नियमानुसार सुबह 6 से 10 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानें, जिसमें दूध, सब्जी और राशन की दुकानें खुली रही. 10 बजे के बाद सभी दुकानें पूरी तरह बंद करने के आदेश हैं. वहीं मोहल्ले के भीतर की दुकानें तय समय से अधिक देर तक खुले रहने की भी सूचना है.