छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: NTPC प्रबंधन ने 4 घंटे में ही खोला टाउनशिप का गेट - कोरबा में ईटीवी भारत की खबर का असर

कोरबा में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. एनटीपीसी ने गेट पर ताला जड़ दिया था, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. कई मजदूरों को आज की रोजी नहीं नसीब हुई.

impact of ETV Bharat news at ntpc KORBA
एनटीपीसी का गेट खुला

By

Published : Nov 13, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:37 PM IST

कोरबा:जिले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाने के बाद NTPC प्रबंधन ने टाउनशिप का मेन गेट खोल दिया है. दरअसल ETV भारत ने NTPC प्रबंधन की तरफ से टाउनशिप का गेट बंद करने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. गेट बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था. 4 घंटे बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने अफना फैसला वापस लेते हुए गेट खोल दिया है.

NTPC प्रबंधन ने 4 घंटे में ही खोला टाउनशिप का गेट

शुक्रवार की सुबह NTPC प्रबंधन ने टाउनशिप के अंदर प्रवेश करने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार को बंद रखने का फैसला लिया था.

बड़ी तादाद में लोग करते हैं आना-जाना
जिले के पश्चिम छोर के लिए NTPC का मुख्य प्रवेश द्वार आम रास्ते की तरह उपयोग होता है. यहीं से होकर लोग पश्चिम क्षेत्र के कई स्थानों तक पहुंचते हैं और आना-जाना करते हैं. इसके बंद होने से सबसे ज्यादा पर आम लोगों के आम लोगों पर ही पड़ता है. खासतौर पर मजदूरी करने वाले मजदूर काफी परेशान होते हैं. इन्हीं परेशानियों और विरोध को देखते हुए NTPC को ये फैसला तत्काल वापस लेना पड़ा है.

पढ़ें- कोरबा: NTPC ने गेट पर जड़ा ताला, मजदूरों को रोजी का नुकसान, हुआ हंगामा

मजदूरों को उठाना पड़ा एक दिन की रोजी का नुकसान
NTPC के इस फैसले से सबसे ज्यादा फर्क उन मजदूर वर्ग को पड़ा है, जिन्हें सुबह 8 बजे अपने काम पर पहुंचना होता है. जैसे ही वह मेन गेट पर पहुंचे, गेट बंद मिला सुबह 10 बजे तक वह गेट के बाहर ही शोर-शराबा और निवेदन भी करते रहे, लेकिन गेट नहीं खोला गया. जिसके कारण वह अंदर प्रवेश नहीं कर पाए, इस चक्कर में उन्हें अपनी 1 दिन की रोजी से हाथ धोना पड़ा है. दिवाली के समय एक दिन की मजदूरी मजदूरों के लिए बड़ा मायने रखती है. NTPC से लिए गए फैसले के कारण मजदूरों को एक दिन की रोजी से हाथ धोना पड़ा.

मास्क पहनकर मिलेगा प्रवेश
गेट बंद होने के बाद लोगों के विरोध प्रदर्शन और समाचार प्रसारित होते ही NTPC प्रबंधन हरकत में आया और गेट को लगभग सुबह 11 बजे फिर से खोल दिया गया. NTPC के जनसंपर्क अधिकारी बीपी साहू ने कैमरे के सामने आकर कुछ भी कहने से असमर्थता जताते हुए जानकारी दी कि अब मेन गेट को सभी के लिए खोल दिया गया है, लेकिन अंदर प्रवेश करने वालों को मास्क अनिवार्य किया गया है. हालांकि गेट बंद करने का निर्णय भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती तौर पर उठाया गया था.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details