कोरबा: रेत के अवैध भंडारण में खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय की अवैध रूप से भंडारित 70 हाईवा रेत के जखीरे को जब्त किया है. कलेक्टर और एसपी ने सीधे अवैध रेत खनन वाली जगह पर छापामार कार्रवाई कर बिना अनुमति और वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में भंडारित रेत और गिट्टी को जब्त किया था. जिसके बाद ये कार्रवाई दो दिन तक जारी रही.
प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि गुरुवार को करतला तहसील के बरपाली उप-तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार पंचराम सलामे और पवन कोसमा ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर अवैध रूप से भंडारित लगभग 70 हाईवा रेत जब्त किया था.
आशंका जताई जा रही है कि इतनी ज्यादा मात्रा में अवैध रूप से भंडारित रेत जब्ती का यह जिले में पहला मामला है. तरदा गांव में शासकीय और निजी भूमि मिलाकर लगभग आधे एकड़ रकबे में रेत का भंडारण पाया गया. वहीं रेत को जब्त कर तरदा सरपंच के सुपुर्द किया गया है.